मॉस्को में रातभर चले 150 से ज्यादा हवाई हमले, रूस की एयर डिफेंस ने अधिकांश को किया नष्ट

    रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार रात एक बड़े सुरक्षा संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब 150 से ज्यादा हवाई हमले शहर की ओर रुख करने लगे. इनमें से 13 ड्रोन मॉस्को तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

    Ukraine attack on russia 150 missile soon will ceasefire happen
    Image Source: Social Media

    रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार रात एक बड़े सुरक्षा संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब 150 से ज्यादा हवाई हमले शहर की ओर रुख करने लगे. इनमें से 13 ड्रोन मॉस्को तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें रास्ते में ही मार गिराया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन और रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि यह हमला सफल नहीं हो सका. राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के संभावित स्थानों पर इमरजेंसी टीमें तैनात कर दी गई हैं जो मामले की जांच और साफ-सफाई में जुटी हैं.

    देशभर में फैल गया हमला, बड़े पैमाने पर ड्रोन नष्ट

    रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार शाम 6:15 बजे से लेकर रात तक, कुल 158 हवाई हमले नष्ट कर दिए गए. ये हमले मॉस्को तक सीमित नहीं थे, बल्कि रूस के अन्य कई शहरों जैसे ब्रायंस्क, ओरयोल, कालुगा, रोस्तोव, तुला, कुर्स्क, स्मोलेन्स्क और वोरोनिज़ को भी निशाना बनाया गया. इस हमले को पिछले कुछ हफ्तों में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है. रूसी सरकारी मीडिया RT की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों का उद्देश्य खासकर आवासीय क्षेत्रों और आम जनता की बुनियादी संरचनाओं को नुकसान पहुंचाना था, जिसे यूक्रेन की ओर से अंजाम दिया गया बताया गया है.

    मॉस्को की सुरक्षा व्यवस्था और एहतियात

    मॉस्को के मेयर सोबयानिन ने कहा कि पिछले कुछ समय से शहर का एयर डिफेंस सिस्टम पहले से कहीं अधिक सक्रिय हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि "हमारे शहर का एयर डिफेंस सिस्टम 99.9% लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट करने में सक्षम है." इसी प्रकार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी रूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि देश एक "लेयर आधारित" सुरक्षा प्रणाली अपनाता है, ताकि ड्रोन हमलों के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके.

    यूक्रेन ने फिर की सीजफायर वार्ता की अपील

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक अहम बयान में कहा कि वह अगले हफ्ते रूस के साथ सीजफायर (युद्धविराम) के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा, "अब बातचीत की रफ्तार को तेज करना होगा. रूस को बच्चों की वापसी, बंदी आदान-प्रदान और हत्याओं को रोकने के फैसलों से बचना बंद करना होगा." यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुसतेम उमेरोव पहले ही रूस को इस बैठक का प्रस्ताव भेज चुके हैं.

    इस बीच, रूसी मीडिया TASS ने पुष्टि की है कि मॉस्को ने कीव का प्रस्ताव प्राप्त कर लिया है. क्रेमलिन प्रवक्ता पेसकोव ने कहा, "हम बार-बार कह चुके हैं कि हम राजनीतिक और कूटनीतिक रास्तों से समाधान चाहते हैं. अब यह यूक्रेन को स्पष्ट करना होगा कि क्या वह तीसरे दौर की सीधी बातचीत के लिए तैयार है या नहीं."

    यह भी पढ़ें: HR के साथ 'रासलीला' पड़ी भारी! वायरल वीडियो के बाद एस्ट्रोनॉमर के CEO को देना पड़ा इस्तीफा