नेतन्याहू ने दिखा दी जेलेंस्की को ताकत! यूक्रेन पर की अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक; जेलेंस्की परेशान

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को एक गंभीर बयान जारी करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े और क्रूर हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया है.

    Ukraine and Russia War launches drones at ukraine
    Image Source: Social Media

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को एक गंभीर बयान जारी करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े और क्रूर हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस हमले में कुल 550 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें 330 से अधिक 'शाहिद' ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. राजधानी कीव इस हमले का प्रमुख निशाना रही.

    बड़े पैमाने पर हमला, जानमाल का नुकसान

    जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया कि यह हमला सुनियोजित, निर्मम और पूर्णतः जानबूझकर किया गया था. उन्होंने लिखा, “फायर ब्रिगेड और बचाव दल मलबा हटाने और घायलों की मदद में लगातार जुटे हैं. कीव समेत देश के अन्य हिस्सों पर भी हमला हुआ है.”

    यूक्रेन की प्रतिक्रिया: सैकड़ों ड्रोन हुए निष्क्रिय

    यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने हमले के जवाब में 270 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया. 208 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम के जरिए निष्क्रिय किया गया. इंटरसेप्टर ड्रोन की मदद से दर्जनों हमलावर ड्रोन तबाह किए गए. राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन की एयर डिफेंस क्षमताओं को तेजी से मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों से अपील की कि वे बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने में सहायता दें.

    कहां-कहां हुए हमले?

    जेलेंस्की ने बताया कि हमले का प्रभाव केवल कीव तक सीमित नहीं था. रूस ने यूक्रेन के ड्नीप्रो, सुमी, खारकीव और चेर्निहाइव जैसे प्रमुख क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. इन हमलों में कम से कम 23 नागरिक घायल हुए हैं. कुछ इलाकों में मिसाइल और ड्रोन सीधा टकराए, वहीं अन्य स्थानों पर उनका मलबा गिरा जिससे नुकसान हुआ.

    ट्रंप-पुतिन बातचीत के समय हुआ हमला

    इस हमले के समय अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन वार्ता की खबरें सामने आईं. जेलेंस्की ने इसे संयोग नहीं, बल्कि रणनीतिक समय निर्धारण बताया और कहा, “यह स्पष्ट करता है कि रूस केवल तब रुकता है जब उस पर ठोस दबाव डाला जाता है.”

    रूस पर कठोर प्रतिबंधों की मांग

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और सख्त आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगाने की मांग की. “हर हमले के जवाब में रूस को झटका देना जरूरी है. इसी से उसके हमलावर रवैये पर रोक लग सकती है और शांति की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है.”

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' बना कानून, टैक्स और खर्च में होंगे बड़े बदलाव