रूस के SU-30 को धवस्त कर यूक्रेन ने खाक किए पुतिन के 4.2 अरब, जानें कैसे जेलेंस्की ने किया ये कमाल?

    रूस-यूक्रेन युद्ध दिन-ब-दिन तकनीकी मोर्चे पर नई कहानियाँ गढ़ रहा है. जहां कभी ड्रोन को निगरानी या जमीन पर हमले तक सीमित समझा जाता था, वहीं अब समुद्र की लहरों पर चलते एक छोटे से डिवाइस ने इतिहास रच डाला.

    Ukrain Water Drone attack damaged russia su 30 first time
    Image Source: Social Media

    रूस-यूक्रेन युद्ध दिन-ब-दिन तकनीकी मोर्चे पर नई कहानियाँ गढ़ रहा है. जहां कभी ड्रोन को निगरानी या जमीन पर हमले तक सीमित समझा जाता था, वहीं अब समुद्र की लहरों पर चलते एक छोटे से डिवाइस ने इतिहास रच डाला. यूक्रेन ने अपने अत्याधुनिक मिसाइल-सक्षम समुद्री ड्रोन से रूस के एक शक्तिशाली सुखोई-30 फाइटर जेट को मार गिराया है. यह पहली बार है जब दुनिया ने समुद्र से उड़ते हुए किसी फाइटर जेट को निशाना बनते देखा है.

    'Magura V5' बना रूस के लिए सिरदर्द

    यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी GUR ने इस हमले को ऐतिहासिक बताया और इसकी सार्वजनिक रूप से पुष्टि भी की. हमला काला सागर के नोवोरोस्सिय्स्क तट से 50 किलोमीटर पश्चिम में हुआ, जहां ड्रोन ने 4.2 अरब रुपये की कीमत वाले रूसी Su-30 को निशाना बनाया. रूसी पायलट समय रहते इजेक्ट कर गए और उन्हें नागरिक नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, विमान पूरी तरह तबाह हो गया. यह वही Magura V5 समुद्री ड्रोन है, जिसने पिछले वर्ष एक M-8 हेलीकॉप्टर को भी निशाना बनाया था. इसकी मिसाइल-संगठित क्षमता अब रूस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है.

    काला सागर में बदले समीकरण

    काला सागर लंबे समय से रूस के लिए रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जहां उनके फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टरों का बोलबाला था. लेकिन अब यूक्रेन ने अपने समुद्री ड्रोन प्रोग्राम को अपग्रेड कर इस क्षेत्र में संतुलन को हिला दिया है. अब ये ड्रोन न केवल निगरानी करते हैं, बल्कि मिसाइलों से लैस होकर सीधे हमले भी कर सकते हैं.

    रूस की चुप्पी, लेकिन पुष्टि स्पष्ट

    हालांकि रूस की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन रूसी सैन्य ब्लॉग 'रायबार' ने इस हमले की पुष्टि करते हुए लिखा कि "यूक्रेनी ड्रोन ने Su-30 को मार गिराया और पायलट को नागरिक नाविकों ने रेस्क्यू किया."

    यह भी पढ़ें: 'हमने भारत के राफेल को जाम कर दिया', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का अजीबोगरीब दावा; सुनने वालों की छूटी हंसी