Vaibhav Suryavanshi: यूथ टेस्ट क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का नाम लगातार चमक रहा है. हर पारी के साथ वो न सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में अब उनकी नजर 200 रनों के आंकड़े को पार करने पर है. साथ ही वो एक ऐसा छक्कों वाला रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, जो अब तक किसी भारतीय के नाम नहीं है.
बस 22 रन और…
वैभव सूर्यवंशी अब तक 3 यूथ टेस्ट मैचों में 178 रन बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ डेब्यू किया
3 पारियों में 108 रन (1 शतक)
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पिछले टेस्ट में 70 रन (1 अर्धशतक)
अब चेल्म्सफॉर्ड में चल रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें अपने यूथ टेस्ट करियर के 200 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 22 रन की जरूरत है. जिस लय में वो खेल रहे हैं, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा, यह आंकड़ा जल्द ही पार होगा.
7 छक्के और बन जाएगा इतिहास!
भारत की ओर से यूथ टेस्ट की एक पारी में अब तक सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड हरवंश पंगालिया के नाम है. अगर वैभव सूर्यवंशी इस टेस्ट की किसी भी पारी में 7 छक्के जमा देते हैं, तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नई इबारत लिख देंगे. दिलचस्प बात ये है कि वैभव पहले भी एक पारी में 4 छक्के जड़ चुके हैं, और इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों पर उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है.
युवा सितारा, बड़े इरादे
वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनमें वो आत्मविश्वास और निरंतरता है जो एक बड़े खिलाड़ी की पहचान होती है. जिस तरह से वो पारी दर पारी निखर रहे हैं, इससे साफ है कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल चुका है. भारत और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच चल रहे दूसरे यूथ टेस्ट में सबकी नजरें अब वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं. क्या वो अपने 200 रन पूरे करेंगे? क्या वो 7 छक्कों वाला रिकॉर्ड तोड़ेंगे? फैंस को बस इंतज़ार है एक धमाकेदार पारी का और वैभव के बल्ले से निकला हर रन अब इतिहास बन सकता है.
ये भी पढ़ें- इन 7 गलतियों को करने से अगर बच गए कप्तान गिल, तो मैनचेस्टर में रच देंगे इतिहास