एक लड़के के लिए दो महिलाओं में महाभारत, एसपी ऑफिस बना अखाड़ा; बाल पकड़कर एक-दूसरे से की मारपीट

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक के कारण दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एसपी ऑफिस तक मामला पहुंच गया. युवक की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी आपस में भिड़ गईं और हंगामा मचाते हुए एक-दूसरे से भिड़ गईं.

    Two women clash over young man at Jabalpur SP office
    Image Source: Social Media

    Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक के कारण दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एसपी ऑफिस तक मामला पहुंच गया. युवक की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी आपस में भिड़ गईं और हंगामा मचाते हुए एक-दूसरे से भिड़ गईं. पुलिस को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. आइए जानते हैं इस हाई वोल्टेज ड्रामे की पूरी कहानी.

    युवक की दो शादियों ने बनाई मुश्किल

    रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सोनकर ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद भी पति ने दूसरी शादी कर ली, जबकि उनके दो बच्चे थे. हाल ही में पहली पत्नी की बेटी की भी मृत्यु हो गई. इस बात को लेकर दोनों पत्नियों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया.

    एसपी ऑफिस में हंगामा

    जब पहली पत्नी ने एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज कराई, तो युवक और दूसरा परिवार भी वहीं पहुंचे. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामले ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचने लगीं और चप्पल व पानी की बोतल भी फेंकी गई. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

    पुलिस ने कसी कमर

    पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. दोनों पत्नियों और पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो सख्ती दिखाई गई और उन्हें सिविल लाइन थाना भेज दिया गया. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी.

    तलाक के बिना दूसरी शादी पर मामला दर्ज

    जबलपुर एसपी ने बताया कि युवक के बिना तलाक दूसरी शादी करने के आरोप पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीरता से लिया जा रहा है. 

    ये भी पढ़ें: MP सरकार की एक और बड़ी सौगात, इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, CM मोहन ने खुद किया ऐलान