Whatsapp को टक्कर देने में लगे मस्क, X Chat में लॉन्च किया नया फीचर; जानें कैसे करेगा काम

    एलन मस्क एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने को तैयार हैं. इस बार उनका फोकस सोशल मीडिया नहीं, बल्कि चैटिंग ऐप्स पर है. मस्क का प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) अब केवल पोस्ट शेयरिंग तक सीमित नहीं रहा.

    twitter x chat launched new feature called typing indicator know how it works
    Image Source: Social Media

    एलन मस्क एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने को तैयार हैं. इस बार उनका फोकस सोशल मीडिया नहीं, बल्कि चैटिंग ऐप्स पर है. मस्क का प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) अब केवल पोस्ट शेयरिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे धीरे-धीरे एक स्मार्ट मैसेजिंग ऐप में बदला जा रहा है. WhatsApp, Instagram और iMessage जैसी ऐप्स को टक्कर देने के लिए X Chat में कई दिलचस्प फीचर्स जोड़े गए हैं, जो चैटिंग को ज्यादा सहज, मजेदार और यूजर-फ्रेंडली बना रहे हैं.

    X Chat में जुड़े ये खास फीचर्स:

    टाइपिंग इंडिकेटर

    अब जब कोई सामने वाला आपको मैसेज टाइप कर रहा होगा, तो आपको रियल टाइम में उसकी टाइपिंग स्टेटस नजर आएगी—ठीक उसी तरह जैसे WhatsApp या Instagram में होता है. इससे बातचीत ज्यादा इंटरएक्टिव और जीवंत महसूस होगी.

    इमोजी रिएक्शन की सुविधा

    अब आपको हर बार लंबा जवाब टाइप करने की जरूरत नहीं. X Chat पर आप किसी भी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं. दिल, अंगूठा, हंसी जैसे इमोजी के साथ आप अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जैसे WhatsApp या Messenger में होता है.

    मेंशन सिस्टम

    अगर ग्रुप चैट में किसी एक खास शख्स का ध्यान खींचना है, तो बस @लिखकर उसका नाम जोड़ दें. उसे सीधे नोटिफिकेशन मिलेगा और वह आपका मैसेज मिस नहीं कर पाएगा. यह फीचर ग्रुप मैनेजमेंट के लिहाज से काफी उपयोगी है.

    चैट सर्च और DMs का नियंत्रण

    अब X Chat में पुराने मैसेज सर्च करना आसान हो गया है. आप कीवर्ड डालकर कोई भी पुराना संदेश तलाश सकते हैं. साथ ही, डायरेक्ट मैसेज को लेकर भी आपके पास ज्यादा कंट्रोल होगा. आप चुन सकते हैं कि कौन आपको मैसेज भेज सकता है और कौन नहीं.

    नया Message Divider

    अब चैट में नया और पुराना कंटेंट अलग-अलग नज़र आएगा. Message Divider की मदद से आप किसी भी बातचीत की समय-सीमा को आसानी से पहचान सकेंगे, जिससे चैट थ्रेड्स ज्यादा साफ और व्यवस्थित लगेंगी.

    कैसे करें इस्तेमाल?

    अगर आपको ये फीचर्स अब तक नहीं मिले हैं, तो X ऐप को Google Play Store या App Store से अपडेट कर लें. अपडेट के बाद ये सारे नए टूल्स आपके ऐप में एक्टिव हो जाएंगे.

    यह भी पढ़ें: Google की यह सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद, कंटेंट क्रिएटर्स पर होगा सीधा अस