Google की यह सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद, कंटेंट क्रिएटर्स पर होगा सीधा असर

    गूगल अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है, लेकिन वहीं पुरानी और कम उपयोग होने वाली सर्विसेज़ को भी बंद कर देता है.

    Google Servic Shutdown Google url shortener will not working from august 25
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Google URL Shortener shutdown: गूगल अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है, लेकिन वहीं पुरानी और कम उपयोग होने वाली सर्विसेज़ को भी बंद कर देता है. अब गूगल ने एक और पुरानी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है, और यह है Google URL Shortener. जो यूज़र्स अपने लंबे URL को छोटा करने के लिए इस्तेमाल करते थे, अब यह फीचर 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

    क्या था Google URL Shortener?

    Google URL Shortener, जिसे पहले goo.gl के नाम से जाना जाता था, एक लोकप्रिय टूल था जिसका इस्तेमाल यूज़र्स अपने लंबे और जटिल वेबसाइट URL को छोटा करने के लिए करते थे. छोटा किया गया लिंक आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकता था. यह फीचर सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच बेहद पॉपुलर था, खासकर जब ट्विटर और फेसबुक जैसी जगहों पर कम कैरेक्टर्स वाले लिंक की जरूरत होती थी.

    कब से बंद होगा यह फीचर?

    गूगल ने 2018 में पहले ही Google URL Shortener को बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह सुविधा चालू थी. अब गूगल ने आधिकारिक रूप से यह ऐलान किया है कि 25 अगस्त 2025 से यह फीचर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

    क्या होगा इसके बाद?

    गूगल ने बताया है कि, 25 अगस्त 2025 के बाद, जिन यूज़र्स ने URL शॉर्टनर का इस्तेमाल किया होगा, वे लिंक पर क्लिक करने पर 404 एरर पेज देखेंगे. कंपनी ने एक वॉर्निंग अलर्ट भी जारी किया है, ताकि यूज़र्स को पहले से इस बदलाव के बारे में जानकारी मिल सके.

    क्यों बंद हो रहा है Google URL Shortener?

    गूगल ने अपनी घोषणा में बताया है कि, पिछले कुछ वर्षों में Google URL Shortener पर ट्रैफिक में काफी गिरावट आई है. 2024 के जून महीने में, 99% goo.gl लिंक पर कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई. इसके बाद, गूगल ने इसे Firebase Dynamic Links (FDL) में बदल दिया है, जो स्मार्ट URL के रूप में काम करता है और नए फीचर्स प्रदान करता है.

    ये भी पढ़ें: इन नंबरों से आने वाली कॉल्स से रहें अलर्ट, नहीं तो होगा पछतावा, सरकार ने जारी की चेतावनी