नई दिल्ली/बीजिंग/अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रियता बढ़ाते हुए BRICS जैसे गैर-पश्चिमी गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी. लेकिन अब संकेत साफ हैं—भारत और चीन की आपत्तियों के चलते तुर्की की BRICS सदस्यता की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है.
BRICS—जिसे वैश्विक दक्षिण का आर्थिक और रणनीतिक विकल्प माना जाता है—अब तक किसी भी NATO सदस्य देश को शामिल नहीं करता है. ऐसे में NATO का हिस्सा होने के कारण तुर्की के लिए यह राह शुरू से ही कठिन रही.
भारत और चीन की अनिच्छा बनी सबसे बड़ी बाधा
ब्राजील के एक राजनयिक सूत्र के अनुसार, 2023 में तुर्की के BRICS आवेदन के वक्त भारत और चीन ने निजी स्तर पर इसका विरोध किया था. भारत की चिंता का मुख्य कारण तुर्की की पाकिस्तान समर्थक नीति और कश्मीर मुद्दे पर उसकी टिप्पणी रही है.
विशेष रूप से मई 2025 में भारत-पाक संघर्ष के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करना भारत के लिए निर्णायक बिंदु बना. यही वजह है कि तुर्की के विदेश मंत्री भले ही हालिया BRICS सम्मेलन में ब्राजील पहुंचे, लेकिन राष्ट्रपति एर्दोगन की अनुपस्थिति ने तुर्की की स्थिति को कमजोर कर दिया.
रूस और ब्रिक्स का भविष्यवादी रुख
रूस ने भी तुर्की की सदस्यता को लेकर अब तक खास रुचि नहीं दिखाई है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पहले ही साफ कर दिया था कि 2024 में जिन पाँच नए देशों—अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और यूएई—को शामिल किया गया है, उनके बाद BRICS फिलहाल विस्तार को लेकर उत्साहित नहीं है.
हाँ, लावरोव ने तुर्की को 13 अन्य देशों के साथ “पार्टनर नेशन” के रूप में जोड़ने की बात जरूर कही थी, लेकिन इसका मतलब पूर्ण सदस्यता नहीं है.
एर्दोगन के लिए मुश्किल संतुलन: ब्रिक्स या अमेरिका?
तुर्की की भूराजनैतिक स्थिति उसे पश्चिम और पूर्व के बीच संतुलन साधने को मजबूर करती है. जबकि एक ओर एर्दोगन BRICS के ज़रिए वैश्विक दक्षिण में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका—और खासकर संभावित रूप से फिर राष्ट्रपति बनने वाले डोनाल्ड ट्रंप—की नाराजगी से भी बचना चाहेंगे.
ट्रंप पहले ही BRICS को ‘अमेरिका विरोधी गठबंधन’ कह चुके हैं और इसकी संभावित साझा मुद्रा (Joint Currency) पर चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में तुर्की की BRICS में दिलचस्पी अमेरिका के साथ उसके संबंधों को भी प्रभावित कर सकती है.
ये भी पढ़ें- 'आपके पास मिसाइलें हैं और जैश के पास जिहाद के लिए हजारों फिदायीन...' मसूद अजहर की भारत को गीदड़भभकी