दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं और उद्योगपतियों में शामिल डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहा टकराव अब खुलकर सामने आ गया है. जहां एक ओर टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने हाल ही में नरमी दिखाते हुए रिश्ते सुधारने की कोशिश की, वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवारों को आर्थिक सहयोग दिया, तो इसके "बहुत गंभीर परिणाम" होंगे.
एलन मस्क को ट्रंप की दो टूक चेतावनी
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 7 जून 2025 को NBC न्यूज को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में एलन मस्क के खिलाफ खुलकर नाराज़गी जाहिर की. ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि अगर मस्क उन रिपब्लिकन उम्मीदवारों के खिलाफ डेमोक्रेट्स को फंडिंग करते हैं, जो टैक्स कटौती से जुड़े ट्रंप के बिल के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.उन्होंने कहा, "अगर एलन ऐसा करते हैं तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे." हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये परिणाम क्या हो सकते हैं.
“मस्क से अब कोई संबंध नहीं”
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मस्क के साथ अपने संबंध सुधारना चाहेंगे, तो उन्होंने साफ-साफ जवाब दिया, "नहीं."उन्होंने आगे कहा कि उनका मस्क से बात करने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि वे अन्य कार्यों में व्यस्त हैं. ट्रंप ने यह भी कहा, "हां, मैं मानता हूं कि अब हमारे रिश्ते पूरी तरह खत्म हो चुके हैं."
"राष्ट्रपति पद का अपमान"
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने एलन मस्क पर एक बड़ा आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मस्क राष्ट्रपति पद का सम्मान नहीं करते. "मुझे लगता है कि वह बहुत ही अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं. आप अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का अपमान नहीं कर सकते."इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने 5 जून 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डोनाल्ड ट्रंप और दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के बीच पुराने संबंधों को लेकर कई पोस्ट की थीं. हालांकि मस्क ने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दीं, लेकिन तब तक मामला गर्मा चुका था. ट्रंप ने मस्क की इन पोस्ट्स को लेकर कहा, "यह पुरानी खबर है. इस पर वर्षों से बात होती रही है. यहां तक कि एपस्टीन के वकील ने भी कहा कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है."
यह भी पढ़ें: WW3 की तैयारी! रूस के डर से कांपा जर्मनी, बंकर बनाने में लगा रहा करोड़ों