गुजरात के खेड़ा जिले के कनीज गांव से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बुधवार को नदी में नहाने गए छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का कारण बन गई है.
हादसे की जानकारी
जैसे ही बच्चों के डूबने की खबर मिली, मौके पर पुलिस और बचाव दल को भेजा गया. SP राजेश गढिया ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आपस में थे रिश्तेदार
हादसे में जिन बच्चों की जान गई, उनमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. उनकी उम्र 14 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि ये सभी बच्चे आपस में भाई-बहन या चचेरे भाई-बहन थे. वे एक साथ नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहराई और बहाव का अंदाज़ा न लग पाने के कारण यह हादसा हो गया.
गांव में पसरा मातम
कनीज गांव में यह घटना गहरे सदमे और मातम का माहौल लेकर आई है. एक ही परिवार के कई सदस्यों को एक साथ खो देना किसी भी परिवार के लिए असहनीय पीड़ा है. गांव के लोग परिवार के घरों पर सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रशासन ने मृतकों के परिवार को संवेदनाएं दी हैं और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, यह भी कहा गया है कि यदि लापरवाही या सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कौन है विजय हिंदुस्तानी? जिसने असीम मुनीर का सिर लाने पर 10 करोड़ देने का किया ऐलान