Noida Old Age Home Sealed : Noida के Old Age Home में बुजुर्गों पर टॉर्चर

    Torture on elderly people in Old Age Home of Noida

    नोएडा: नोएडा के सेक्टर-55 ओल्डऐज होम का ऐसा हाल , जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. एक तो पहले ही बुजुर्गों को बच्चे यहां छोड़कर चले गए. इनकी जिंदगी किसी नर्क से कम नहीं. राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस और समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से इस ओल्ड एज होम पर गुरुवार को छापेमारी कर दी. यहां से दयनीय हालत में 39 बुजुर्गो का रेस्क्यू किया गया, जिनको सरकारी ओल्ड ऐज होम में शिफ्ट कराया जा रहा है.