भारत में इन 5 बाइक्स के दीवाने हैं लोग, मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड, हीरो पहले नंबर पर

    भारत में बाइक्स का बाजार लगातार बढ़ रहा है, और यहां आपको 100cc से लेकर 650cc तक की बाइक्स के ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं. हालांकि, बेस्ट-सेलिंग बाइक्स में हमेशा वही पुराने नाम होते हैं, जो भारतीय बाजार में लंबे समय से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

    Top 5 Best Selling Bikes in india
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत में बाइक्स का बाजार लगातार बढ़ रहा है, और यहां आपको 100cc से लेकर 650cc तक की बाइक्स के ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं. हालांकि, बेस्ट-सेलिंग बाइक्स में हमेशा वही पुराने नाम होते हैं, जो भारतीय बाजार में लंबे समय से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. आज हम आपको भारत की 5 बेस्ट-सेलिंग बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो हर महीने लाखों की संख्या में बिकती हैं और सवारी के अनुभव को और भी शानदार बनाती हैं.

    1. Hero Splendor

    हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर भारत की सबसे पॉपुलर बाइक है, जो सालों से बेस्ट-सेलिंग बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर बनी हुई है. जून महीने में इस बाइक की 3,31,057 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल से 25,471 यूनिट्स ज्यादा है. इसका डिज़ाइन, माइलेज और सस्ती कीमत इसे भारतीय सड़कों का राजा बनाती है.

    2. Honda Shine

    होंडा शाइन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक है. जून में इसकी 1,43,218 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,62,674 यूनिट्स था. हालांकि, इस बार शाइन की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद यह भारतीय बाजार में एक मजबूत स्थान बनाए हुए है. शाइन का आरामदायक राइड और दमदार इंजन इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.

    3. Hero HF Deluxe

    हीरो HF Deluxe, एक और एंट्री-लेवल बाइक है, जो भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. जून में इसकी 1,00,878 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 10,937 यूनिट्स ज्यादा हैं. यह बाइक डेली कम्यूट के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है, जहां कम कीमत के साथ बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस की आवश्यकता होती है.

    4. Bajaj Pulsar

    बजाज पल्सर का क्रेज भारतीय बाजार में आज भी ज़बरदस्त है. यह बाइक न केवल युवाओं, बल्कि फैमिली क्लास के बीच भी काफी पॉपुलर है. जून में इसकी 88,452 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 22,649 यूनिट्स कम है. फिर भी पल्सर एक शानदार स्पोर्टी बाइक है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

    5. TVS Apache

    टीवीएस अपाचे भी भारतीय बाजार में एक शानदार विकल्प है. जून में इसकी 41,386 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल से 4,224 यूनिट्स ज्यादा है. यह बाइक स्टाइल और पावर का बेहतरीन मिश्रण है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.

    ये भी पढ़ें: दुनिया में ChatGPT का क्रेज, यूजर्स रोजाना पूछ रहे 250 करोड़ सवाल, जानें कैसे बढ़ी इसकी ग्रोथ