दुनिया में ChatGPT का क्रेज, यूजर्स रोजाना पूछ रहे 250 करोड़ सवाल, जानें कैसे बढ़ी इसकी ग्रोथ

    OpenAI का ChatGPT आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला AI टूल बन चुका है. पिछले कुछ महीनों में इसकी उपयोगिता में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, और अब यह हर दिन 2.5 अरब से ज्यादा सवालों का जवाब देता है.

    ChatGPT Daily Prompts Users are asking 250 crore questions daily from ChatGPT
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    ChatGPT: OpenAI का ChatGPT आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला AI टूल बन चुका है. पिछले कुछ महीनों में इसकी उपयोगिता में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, और अब यह हर दिन 2.5 अरब से ज्यादा सवालों का जवाब देता है. इसमें से अकेले 33 करोड़ सवाल अमेरिका से आते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों ChatGPT इतना पॉपुलर हो रहा है और इसके पीछे की वजह क्या है.

    ChatGPT की ग्रोथ में हुआ जबरदस्त इजाफा

    Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT का विकास अब नई ऊंचाइयों तक पहुंच चुका है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने दिसंबर में बताया था कि उस समय ChatGPT हर दिन 1 अरब प्रॉम्प्ट्स को हैंडल कर रहा था. अब यह संख्या दो गुना बढ़कर 2.5 अरब से भी ज्यादा हो गई है. सैम ऑल्टमैन ने TED टॉक के दौरान खुलासा किया था कि दुनियाभर के करीब 10 प्रतिशत लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिसंबर में इसकी वीकली यूजर्स संख्या 300 मिलियन थी, जो मार्च तक बढ़कर 500 मिलियन (50 करोड़) हो गई. इस रफ्तार से इसकी ग्रोथ और भी तेज होती जा रही है.

    फ्री वर्जन का बढ़ता क्रेज

    हालांकि ChatGPT का पेड वर्जन (Plus) भी उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और उपयोगिता इसे हर किसी के लिए आकर्षक बनाते हैं. छात्र, पेशेवर, और आम लोग सभी अपनी पढ़ाई, ऑफिस के काम या फिर रोजमर्रा के सवालों के लिए ChatGPT का सहारा ले रहे हैं.

    Google Chrome को होगा टक्कर

    OpenAI अब केवल सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहना चाहता. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI एक AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है, जो Google Chrome जैसे बड़े ब्राउजर को टक्कर दे सकता है. इसके अलावा, OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Agent नाम का एक नया टूल भी लॉन्च किया है. यह टूल यूजर के कंप्यूटर पर टास्क को खुद-ब-खुद पूरा कर सकता है, जिससे यूजर को हर बार कमांड देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

    ये भी पढ़ें: देश-विदेश में ऑनलाइन राखी भेजने का सबसे आसान तरीका, कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा काम