Tilak Varma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. दुनिया की 20 टीमें, कुल 55 मुकाबले और लक्ष्य सिर्फ एक, चमचमाती विश्व कप ट्रॉफी. इस महाटूर्नामेंट में भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा, लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाला एक बड़ा सवाल था, तिलक वर्मा की फिटनेस.
अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है, जिससे उनके वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें मजबूत होती नजर आ रही हैं.
Tilak Varma working hard on his batting and bowling during a practice session at the Centre of Excellence (CoE), Bengaluru, as he prepares for the T20 World Cup 2026.
— Sonu (@Cricket_live247) January 30, 2026
Tilak Varma is ready for the T20 World Cup.🔥 pic.twitter.com/lvk9CyNNqB
अभ्यास पर लौटे तिलक वर्मा, वीडियो हुआ वायरल
तिलक वर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तिलक अच्छे फुटवर्क, संतुलन और टाइमिंग के साथ शॉट्स खेल रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद यह संकेत जरूर मिला है कि उनकी चोट अब गंभीर बाधा नहीं रह गई है और वह धीरे-धीरे पूरी फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं. टीम प्रबंधन और फैंस, दोनों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
टी20 टीम इंडिया की अहम कड़ी हैं तिलक वर्मा
पिछले कुछ समय में तिलक वर्मा भारतीय टी20 टीम की सबसे अहम कड़ी बनकर उभरे हैं. दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने चार पारियों में 62.33 के शानदार औसत से 187 रन बनाए थे.
उनकी निरंतरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली तीन टी20 पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं. मध्यक्रम में उनकी मौजूदगी टीम इंडिया को स्थिरता और आक्रामकता, दोनों प्रदान करती है.
एशिया कप फाइनल की यादगार पारी
तिलक वर्मा की परिपक्वता और मैच टेम्परामेंट का सबसे बड़ा उदाहरण एशिया कप फाइनल में देखने को मिला था. पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जब भारत ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब दबाव की स्थिति में तिलक ने मोर्चा संभाला.
उन्होंने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई. यह पारी बताती है कि तिलक सिर्फ रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं, बल्कि बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.
तिलक की गैरमौजूदगी में ईशान किशन का प्रभाव
तिलक वर्मा के चोटिल होने के दौरान टीम इंडिया ने ईशान किशन को नंबर-3 पर मौका दिया. ईशान ने इस अवसर को पूरी तरह भुनाया और अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें तीन पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 112 रन बनाए. इस दौरान एक अर्धशतक भी शामिल रहा और उनका तूफानी स्ट्राइक रेट भी चर्चा का विषय बना. हालांकि, इसके बावजूद तिलक की जगह को अब भी सबसे सुरक्षित माना जा रहा है.
नंबर-3 पर तिलक वर्मा: सबसे भरोसेमंद विकल्प
आंकड़े साफ बताते हैं कि नंबर-3 पर तिलक वर्मा कितने प्रभावी रहे हैं. इस बल्लेबाजी क्रम पर उन्होंने अब तक 15 पारियों में 60.22 के औसत से 542 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि उनके टी20 करियर की दोनों शतकीय पारियां इसी नंबर पर आई हैं. इसके अलावा, चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी उनका औसत 54.44 का रहा है, जो उनकी बहुआयामी बल्लेबाजी क्षमता को दर्शाता है.
वर्ल्ड कप से पहले क्यों अहम है तिलक की वापसी
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो:
तिलक वर्मा इन सभी पैमानों पर फिट बैठते हैं. उनकी फिटनेस भारतीय टीम की खिताब बचाने की उम्मीदों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2026: 15 या 16 जनवरी... इस साल कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि? जानें विशेष जप और शुभ मुहूर्त