भारत में जून 2020 से बैन रहने वाले लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हाल ही में कंपनी ने गुरुग्राम ऑफिस से कुछ नई भर्तियों की घोषणा की है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या TikTok जल्द भारत में फिर से लॉन्च हो सकता है? आइए इस खबर की तह तक जाते हैं और जानते हैं TikTok की वर्तमान स्थिति क्या है.
भारत में TikTok की स्थिति
TikTok, जो कि चीन की कंपनी ByteDance की प्रोडक्ट है, को भारत सरकार ने जून 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित कर दिया था. गलवान घाटी में हुई सीमा विवाद के बाद भारत ने कुल 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था, जिनमें TikTok भी शामिल था. उस समय TikTok के भारत में करीब 20 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता थे, जो इसे कंपनी का सबसे बड़ा बाजार बनाते थे.
अब तक TikTok न तो Google Play Store पर है और न ही Apple App Store पर. हालांकि कुछ यूजर्स ने बताया कि वे TikTok की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अभी तक TikTok के बैन को हटाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है.
नई जॉब वैकेंसी से क्यों बढ़ी वापसी की उम्मीदें?
TikTok ने हाल ही में LinkedIn पर गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस से दो नई भर्तियां निकाली हैं. ये दोनों पद कंपनी के Trust and Safety डिवीजन के लिए हैं, जो कंटेंट मॉडरेशन और यूजर सेफ्टी से जुड़ा विभाग है. पहली जॉब कंटेंट मॉडरेटर की है, जो प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले कंटेंट की समीक्षा करेगा. दूसरी जॉब वेलबीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस लीड की है, जो यूजर्स की सेहत और सुरक्षा से जुड़े कामों को देखेगा. इन भर्तियों के बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि शायद TikTok भारत में अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने वाला है.
जॉब पोस्टिंग का मतलब वापसी नहीं
हालांकि TikTok की नई जॉब पोस्टिंग का यह मतलब नहीं है कि कंपनी भारत में जल्द ही वापस आएगी. सरकार ने अभी तक बैन हटाने के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. TikTok के ऑफिस में चल रही ये नियुक्तियां सिर्फ कंपनी के अन्य अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस और कंटेंट मॉडरेशन के लिए हो सकती हैं. इसलिए इन भर्तियों को देखकर जल्दबाजी में वापसी की उम्मीद न करें. भारत में TikTok का बैन अभी भी कायम है और जब तक सरकार से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक यह ऐप वापसी की संभावना कम ही दिखती है.
क्या होगी TikTok की अगली चाल?
जहां एक तरफ कंपनी भारत में फिर से अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार की सख्ती बरकरार है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है. यदि TikTok की वापसी होती है, तो यह न केवल भारत के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशी की बात होगी, बल्कि सोशल मीडिया के बाज़ार में भी एक नई हलचल लाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या ChatGPT से होने वाली बातचीत रहती है प्राइवेट? कंपनी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें