कौन बनेगा BCCI का नया बॉस? ये हैं 3 सबसे बड़े दावेदार, आखिर कौन लेगा रोजर बिन्नी की जगह?

    BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है. 70 वर्ष की उम्र सीमा के कारण मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी को पद छोड़ना होगा, जिससे नए अध्यक्ष की तलाश जोरों पर है.

    Three top contenders to replace Roger Binny as BCCI president in 2025 including Rajeev Shukla
    Image Source: Social Media

    BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है. 70 वर्ष की उम्र सीमा के कारण मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी को पद छोड़ना होगा, जिससे नए अध्यक्ष की तलाश जोरों पर है. बीसीसीआई में इस बदलाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही स्तरों पर चर्चा गर्म है. आइए जानते हैं वे तीन दिग्गज जो BCCI के अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं.

    रोजर बिन्नी के जाने के बाद बनी खाली कुर्सी

    रोजर बिन्नी को 2022 में BCCI का 40वां अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले 2019 से 2022 तक इस जिम्मेदारी का दायित्व सौरव गांगुली के कंधों पर था. अब सवाल यह है कि बीसीसीआई की इस महत्वपूर्ण भूमिका में कौन बैठने वाला है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा दे सके.

    दावेदार नंबर 1: राजीव शुक्ला

    राजीव शुक्ला क्रिकेट प्रशासन में लंबे समय से सक्रिय हैं. IPL के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष, दोनों पदों पर उनका अनुभव काफी प्रभावशाली है. राजनीति और क्रिकेट की दोनों ही दुनियाओं में उनकी पकड़ उन्हें इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार बनाती है.

    दावेदार नंबर 2: राकेश तिवारी

    बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी भी इस दौड़ में शामिल हैं. 2019 से बिहार क्रिकेट के नेतृत्व में उनकी भूमिका ने उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाया है. क्रिकेट और राजनीति के मेल ने उनकी स्थिति को और मजबूत किया है.

    दावेदार नंबर 3: संजय नाईक

    महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय नाईक का क्रिकेट प्रशासन में योगदान सराहनीय माना जाता है. राज्य स्तर पर उनकी प्रशंसा और अनुभव उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवार बनाते हैं. यदि उन्हें मौका मिला, तो वे भारतीय क्रिकेट के विकास में नया आयाम जोड़ सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने से सिर्फ इतने रन दूर हैं हार्दिक पांड्या, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी