Ludhiana News: लुधियाना में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या उसके ही सास-ससुर और एक अन्य रिश्तेदार ने मिलकर कर दी. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपियों ने महिला की लाश को बोरी में डालकर उसे सड़क पर फेंक दिया, और जब लोग उनसे बोरी के बारे में पूछते तो वे इसे सड़ा हुआ आम बताने की कोशिश करते थे. पुलिस ने इस घटना को महज 24 घंटों में सुलझा लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है हत्या की वजह?
मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय रेशमा के रूप में हुई है, जो अपने पति और 6 से 7 वर्षीय बेटी के साथ लुधियाना में रहती थी. पुलिस के मुताबिक, रेशमा की हत्या के पीछे उसके सास-ससुर का शक था. दरअसल, रेशमा घर से बाहर अपने मन से आती-जाती थी, जिससे उसके सास-ससुर कृष्ण कुमार और दुलारी देवी को उसकी नीयत पर शक हो गया. इस वजह से दोनों अक्सर रेशमा से नाराज रहते थे, और अंत में इसी गुस्से में उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया.
कहासुनी के बाद हत्या
मंगलवार रात को रेशमा देर से घर लौटी, जिसके बाद सास-ससुर ने उसे डांटा और कहासुनी के दौरान उन्होंने गला दबाकर उसे मार डाला. हत्या के बाद, आरोपी अपने एक दूर के रिश्तेदार अजय कुमार को मदद के लिए बुला लाए. तीनों ने मिलकर रेशमा की लाश को बोरी में डाला और फिर उसे ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर लादकर घुमते रहे. जब उन्होंने पुलिस का नाका देखा, तो घबराए हुए आरोपियों ने बोरी को वहीं सड़क पर फेंक दिया.
बोरी में मरा हुआ कुत्ता या सड़ा हुआ आम?
जब लोगों ने बोरी के बारे में पूछा तो आरोपियों ने सबसे पहले कहा कि बोरी में सड़ा हुआ आम है, और फिर बाद में इसे मरा हुआ कुत्ता बताने की कोशिश की. हालांकि, लोगों ने आरोपियों की हरकतों को संज्ञान में लिया और वीडियो बनानी शुरू कर दी. इससे घबराए हुए आरोपी बाइक छोड़कर वहां से भाग गए.
पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े आरोपी
पुलिस ने फौरन बोरी को खोला और देखा कि उसमें रेशमा की लाश थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत बोरी फेंकने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपियों की बाइक और वीडियो के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के लखनऊ जिले के रहने वाले हैं और लुधियाना के महाराज नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे.
अजय ने खुद को बेकसूर बताया
पुलिस ने जब अजय से पूछताछ की तो उसने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे बोरी में सड़ा हुआ आम फेंकने के लिए कहा गया था. हालांकि, पुलिस इस बयान से संतुष्ट नहीं हुई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं रेशमा के पति का इस हत्या में हाथ तो नहीं है. इस मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में मेरठ जैसा कांड, नीले ड्रम में लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला?