'धुरंधर 2' के सेट से लीक हुई इस तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस, सोशल मीडिया पर फैंस लगा रहे अजीबोगरीब कयास

Dhurandhar 2 Leak Photos: फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य धर की हालिया पेशकश ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सिनेमाघरों में दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के दम पर फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि भारत में ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया.

This picture leaked from the set of Dhurandhar 2 increased the suspense fans speculations social media
Image Source: Social Media

Dhurandhar 2 Leak Photos: फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य धर की हालिया पेशकश ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सिनेमाघरों में दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के दम पर फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि भारत में ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि फिल्म को हालिया वर्षों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है.

अब जब ‘धुरंधर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है, तो यहां भी इसका जलवा कम नहीं हुआ है. फिल्म 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई और रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगी. ओटीटी दर्शकों ने भी फिल्म की कहानी, एक्शन और किरदारों की जमकर तारीफ की है.

सीक्वल को लेकर बढ़ा उत्साह

फिल्म की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों की नजरें इसके दूसरे भाग ‘धुरंधर 2’ पर टिकी हुई हैं. खासकर रणवीर सिंह के फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर धुरंधर 2 के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनके बाद फिल्म को लेकर चर्चाएं और अटकलें तेज हो गई हैं.

‘बड़े साब’ बना सबसे बड़ा रहस्य

5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर में एक नाम बार-बार सुनाई देता रहा, ‘बड़े साब’. पूरी फिल्म के दौरान दर्शक इस रहस्यमयी किरदार की एंट्री का इंतजार करते रहे, लेकिन मेकर्स ने जानबूझकर इस चेहरे को पर्दे के पीछे ही रखा.

फिल्म में संजय दत्त के किरदार एसपी असलम चौधरी से लेकर अर्जुन रामपाल के निभाए मेजर इकबाल तक, कई किरदार बड़े साब का जिक्र करते नजर आए. यही वजह है कि फैंस को पूरी उम्मीद है कि धुरंधर 2 में इस रहस्य से पर्दा जरूर उठेगा.

सेट से लीक हुई तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल

अब इसी रहस्य को और हवा दे रही हैं धुरंधर 2 के सेट से वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें संजय दत्त और अर्जुन रामपाल सेट पर साथ खड़े बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों अपने-अपने किरदारों के लुक में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा है कि आखिर बड़े साब कौन हैं और क्या धुरंधर 2 में इस राज से पर्दा उठने वाला है.

सोशल मीडिया पर कयासों की बाढ़

जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने-अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए. खासतौर पर बड़े साब को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं.

एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “धुरंधर 2 के सेट से आई मेजर इकबाल और एसपी असलम की ये तस्वीर कई राज खोल सकती है. क्या होगा अगर मेजर इकबाल ही असल में बड़े साब हों? और अगर असलम, इकबाल को बता दे कि रहमान डकैत की हत्या की साजिश हमजा ने रची थी? इसके बाद इकबाल, असलम को हमजा पर गुप्त नजर रखने को कह सकता है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर संजय दत्त का किरदार अर्जुन रामपाल के किरदार से मिल रहा है, तो मुझे पूरा यकीन है कि बड़े साब अर्जुन रामपाल ही हैं.” वहीं एक और फैन ने भी इसी दिशा में इशारा करते हुए कहा, “मुझे तो शुरू से लग रहा था कि बड़े साब कोई और नहीं, बल्कि मेजर इकबाल ही हैं.” इन तमाम अटकलों ने धुरंधर 2 को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट भी तय

आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे. फिल्म की रिलीज के दौरान ही मेकर्स ने इसके दूसरे भाग का आधिकारिक ऐलान कर दिया था.

अब धुरंधर 2 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मेकर्स फिल्म से जुड़ी और जानकारियां, टीज़र या ट्रेलर भी साझा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले इस खिलाड़ी की होगी वापसी, टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती; प्रैक्टिस का वीडियो वायरल