पुरुषों की फिटनेस और ताकत उनके आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पहचान मानी जाती है. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब डाइट और तनाव के चलते कई पुरुष कम उम्र में ही कमजोरी, थकान और कम स्पर्म काउंट जैसी समस्याओं का शिकार होने लगे हैं. खासकर 25 की उम्र पार करने के बाद शरीर में टेस्टोस्टेरोन लेवल गिरने लगता है, जिसकी वजह से मांसपेशियों में कमजोरी, सांस फूलना और जल्दी थक जाने की दिक्कतें सामने आती हैं.
ऐसे में पुरुषों को अपनी डाइट में कुछ खास बीज जरूर शामिल करने चाहिए, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं और मर्दाना ताकत को बनाए रखते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट रिद्धि पटेल के अनुसार, अगर 25 की उम्र के बाद पुरुष इन तीन खास बीजों का सही तरीके से सेवन करें तो लंबे समय तक ऊर्जा और क्षमता को बरकरार रखा जा सकता है.
ये हैं मर्दों की ताकत बढ़ाने वाले 3 जरूरी बीज
1. अलसी के बीज (Flax Seeds) – स्पर्म काउंट बढ़ाने वाला सुपरफूड
अलसी के बीज पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. ये बीज स्पर्म काउंट और स्पर्म की गुणवत्ता (मोटिलिटी) को बेहतर बनाते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट सलाह देती हैं कि अलसी के बीजों का सेवन दोपहर के खाने से 30 मिनट पहले करना चाहिए ताकि शरीर इन्हें सही तरीके से पचा सके और अधिक फायदा मिले.
2. हलीम के बीज (Garden Cress Seeds) – ब्लड सर्कुलेशन का सुधारक
हलीम सीड्स, जिसे आमतौर पर अलिव सीड्स भी कहा जाता है, पुरुषों के रक्त संचार में सुधार करने में मदद करता है और बाल झड़ने की समस्या को भी कम करता है. इन्हें खाने से पहले 6 से 8 घंटे पानी में भिगोकर रखना चाहिए और फिर दूध के साथ लेना चाहिए ताकि शरीर इन्हें अच्छे से अवशोषित कर सके.
3. चिया सीड्स (Chia Seeds) – दिल और ताकत दोनों के लिए बेहतरीन
पुरुषों की सेहत के लिए चिया सीड्स को सबसे ताकतवर माना जाता है. इनमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है और दिल को मजबूत बनाता है. इन बीजों का सही लाभ लेने के लिए इन्हें कम से कम 45 मिनट पानी में भिगोकर खाना चाहिए.
क्यों जरूरी है समय रहते इन बीजों को डाइट में शामिल करना?
25 की उम्र के बाद पुरुषों के शरीर में धीरे-धीरे कमजोरी के लक्षण आने लगते हैं, लेकिन सही पोषण और हेल्दी फूड से इस गिरावट को रोका जा सकता है. ये तीन बीज न सिर्फ मर्दों की कमजोरी को दूर करते हैं बल्कि उम्र बढ़ने के बाद भी उन्हें फिट और ऊर्जावान बनाए रखते हैं.
नोट: यह जानकारी केवल सामान्य स्वास्थ्य शिक्षा के लिए दी गई है. किसी भी तरह के मेडिकल कंसल्टेशन या इलाज के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.