प्रभसिमरन सिंह से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, IPL 2025 से मिले ये 10 फ्यूचर स्टार्स, देखें इनके आंकड़े

    IPL 2025 में जहां RCB ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचा, वहीं इस सीजन ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को सुर्खियों में ला दिया.

    These 10 future stars were found from IPL 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- IPL

    नई दिल्ली: IPL 2025 में जहां RCB ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचा, वहीं इस सीजन ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को सुर्खियों में ला दिया. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी अनकैप्ड थे—यानी अभी तक भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बने. पर उनके प्रदर्शन ने इतना गहरा असर छोड़ा कि ये अब भविष्य के भारतीय क्रिकेट का चेहरा बनने के प्रबल दावेदार बन चुके हैं.

    यहां हम आपको ऐसे ही 10 होनहार भारतीय खिलाड़ियों से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ी:

    1. प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स)

    उम्र: 24 वर्ष, पोजिशन: ओपनर

    पंजाब के पटियाला से आने वाले प्रभसिमरन ने 2025 में 549 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय का तमगा हासिल किया. उनका 160.52 का स्ट्राइक रेट और 4 अर्धशतक यह दिखाता है कि वह सिर्फ रन बनाने में नहीं, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं.

    2. प्रियांश आर्या (पंजाब किंग्स)

    उम्र: 24 वर्ष, पोजिशन: ओपनर

    अपने डेब्यू सीजन में ही शतक लगाना किसी सपने से कम नहीं. दिल्ली के युवा प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ 103 रन की विस्फोटक पारी खेली और पूरे टूर्नामेंट में 475 रन 179 के स्ट्राइक रेट से ठोक दिए. यह युवा खिलाड़ी टेक्निक और टेम्परामेंट दोनों में शानदार साबित हुआ.

    3. वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

    उम्र: 14 वर्ष, रिकॉर्ड: IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

    बिहार के वैभव ने IPL में कदम रखते ही तूफान ला दिया. गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में शतक और पूरे सीजन में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन उनके कौशल की बानगी है. ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड जीतना भी उनकी प्रतिभा का प्रमाण है.

    4. नेहल वाधेरा (पंजाब किंग्स)

    उम्र: 24 वर्ष, पोजिशन: मिडिल ऑर्डर

    लुधियाना के नेहल ने 145.84 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए और अपनी पुरानी टीम मुंबई को यह दिखा दिया कि उन्हें रिटेन न करना बड़ी भूल थी. उनकी बैटिंग में संतुलन और शक्ति दोनों हैं.

    5. नमन धीर (मुंबई इंडियंस)

    उम्र: 23 वर्ष, पोजिशन: फिनिशर

    फिनिशिंग रोल में धमाकेदार स्ट्राइक रेट (182.61) और कुल 252 रन के साथ नमन ने MI के लिए मैच विनिंग पारियां खेलीं. अब तक के IPL करियर में उनका स्ट्राइक रेट 180.65 है, जो T20 स्पेशलिस्ट का संकेत देता है.

    6. आशुतोष शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)

    उम्र: 26 वर्ष, पोजिशन: फिनिशर

    जसप्रीत बुमराह को छक्के मारने वाले इस बल्लेबाज की काबिलियत किसी से छुपी नहीं है. इस सीजन में उन्होंने 204 रन बनाए और कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. भविष्य में वे एक फिनिशर के रूप में उभर सकते हैं.

    7. विपराज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)

    उम्र: 20 वर्ष, पोजिशन: स्पिन ऑलराउंडर

    अपने पहले ही मैच में बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताना इस युवा खिलाड़ी की क्लच क्षमता को दर्शाता है. 11 विकेट और 179.75 स्ट्राइक रेट से बनाए गए 142 रन उन्हें एक सम्पूर्ण टी20 पैकेज बनाते हैं.

    8. साई किशोर (गुजरात टाइटंस)

    उम्र: 28 वर्ष, पोजिशन: लेफ्ट आर्म स्पिनर

    कम खर्चीली और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले साई किशोर ने 15 मैचों में 19 विकेट लिए. उनका अनुभव और संयम उन्हें टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुंचा सकता है.

    9. दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स)

    उम्र: 25 वर्ष, पोजिशन: लेग स्पिनर

    विवादों से घिरे रहे लेकिन परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने 13 मैचों में 14 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उनकी सटीकता और फ्लाइट ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया.

    10. यश दयाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

    उम्र: 27 वर्ष, पोजिशन: लेफ्ट आर्म पेसर

    RCB के प्लेऑफ में पहुंचने में उनका एमएस धोनी का विकेट सबसे अहम मोड़ था. 2025 में उन्होंने 13 विकेट लिए और अपनी डेथ ओवर की गेंदबाजी से प्रभावित किया.

    और भी कई नामों ने ध्यान खींचा

    • अश्विनी कुमार (मुंबई): 11 मैच, 11 विकेट
    • विग्नेश पुथुर (मुंबई): चोट के बावजूद 6 विकेट
    • जीशान अंसारी (हैदराबाद): 6 विकेट
    • अनिकेत वर्मा (236 रन, 1 फिफ्टी)
    • उर्विल पटेल (68 रन, 212.50 स्ट्राइक रेट)
    • शशांक सिंह, अंशुल कम्बोज, और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

    ये भी  पढे़ं- 'जो कभी पाकिस्तान नहीं बोला वो राहुल गाँधी बोल रहे हैं', सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना