बिहार में नौकरियों की बहार! एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें सरकार का मेगा प्लान

    Jobs In Bihar: बिहार के युवाओं के लिए अब रोजगार का सपना और भी करीब आने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी पहल करते हुए उद्यमिता और उद्योग के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत कर दी है.

    There is a boom of jobs in Bihar One crore youth will get employment
    Image Source: ANI/ File

    Jobs In Bihar: बिहार के युवाओं के लिए अब रोजगार का सपना और भी करीब आने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी पहल करते हुए उद्यमिता और उद्योग के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत कर दी है. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बिहार में उद्योग स्थापित करने वाले निजी उद्यमियों को सरकार विशेष आर्थिक पैकेज देगी, जिससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि राज्य की आर्थिक तस्वीर भी बदलेगी.

    मुख्यमंत्री ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा उद्योग लगाने वालों के लिए कई आकर्षक प्रावधान किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत पूंजी अनुदान (कैपिटल सब्सिडी), ब्याज में राहत (ब्याज सब्सिडी) और जीएसटी में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.

    जमीन से जुड़े झंझट होंगे खत्म

    राज्य सरकार का फोकस सिर्फ आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में उद्योगों के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी. इतना ही नहीं, जो उद्योग अधिक लोगों को रोजगार देंगे, उन्हें जमीन मुफ्त में दी जाएगी. साथ ही, जमीन आवंटन से जुड़े विवादों का भी जल्द निपटारा किया जाएगा, ताकि उद्यमी बिना रुकावट के अपने उद्योग शुरू कर सकें.

    5 वर्षों में 1 करोड़ को मिलेगा रोजगार

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि सरकार ने सात निश्चय-2 के तहत पहले ही 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा दिया है. अब अगला लक्ष्य इससे दोगुना है, अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार उपलब्ध कराना. इसके लिए उद्योग लगाने वालों और स्वरोजगार शुरू करने वालों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी.

    जल्द जारी होगी विस्तृत अधिसूचना

    सरकार की इस नई नीति का उद्देश्य है बिहार में उद्योगों का व्यापक विस्तार करना, जिससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर बनें और उन्हें बाहर पलायन करने की आवश्यकता न पड़े. इस संबंध में एक विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी, जिसमें सभी नियमों और सुविधाओं का उल्लेख होगा.

    यह भी पढ़ें- यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी! 50000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM योगी करेंगे शुभारंभ