यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी! 50000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM योगी करेंगे शुभारंभ

    UP Rojgar Mahakumbh: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो तैयार हो जाइए! लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से एक विशेष तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस पहल की शुरुआत करेंगे.

    Good news for the youth of UP 50000 people will get employment CM Yogi will inaugurate it
    Image Source: ANI/ File

    UP Rojgar Mahakumbh: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो तैयार हो जाइए! लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से एक विशेष तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस पहल की शुरुआत करेंगे. इस मेगा इवेंट में देश-विदेश की नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी और लगभग 50,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

    यह आयोजन खासतौर पर उन युवाओं के लिए है, जिनकी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास से लेकर डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक तक है. यह अवसर न केवल नौकरी पाने का है, बल्कि अपनी क्षमताओं को साबित करने और नए कौशल सीखने का भी है.

    क्या है खास इस रोजगार महाकुंभ में?

    सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश के अनुसार, 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. तीन अलग-अलग मंचों के माध्यम से युवाओं को स्थान आधारित, योग्यता आधारित, और यहां तक कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

    यहां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू, सीधी प्लेसमेंट ड्राइव, और विशेषज्ञों से बातचीत का मौका मिलेगा. साथ ही एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों, कौशल विकास मॉडल, और प्रगति की दिशा को प्रस्तुत किया जाएगा.

    स्टार्टअप और नवाचार की दुनिया से जुड़ने का सुनहरा मौका

    इस आयोजन में स्टार्टअप्स और नवाचार को भी खास स्थान दिया गया है. डेटा-संचालित समाधान देने वाली एआई आधारित अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसमें भाग लेंगी, जो तकनीक और शोध में रुचि रखने वाले युवाओं को सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम से जोड़ेंगी.

    विशेष रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, AI, और हार्डवेयर डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह आयोजन एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स को भी अच्छी संभावनाएं मिलेंगी.

    यह भी पढ़ें- अब पानी में भी पाकिस्तान खाएगा मार! आज समुद्र में उतरने जा रहा ये दो युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत