यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' अब रिलीज के करीब है, और इसके ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी सामने आ चुकी है. ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगा, और इस तारीख के पीछे भी एक दिलचस्प वजह है — ऋतिक रोशन और जूनियर NTR दोनों ही इस साल अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं.
यशराज फिल्म्स (YRF) ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि भारतीय सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स के 25 साल के करियर को सेलिब्रेट करने के लिए 'वॉर 2' का ट्रेलर खास तौर पर 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. पोस्ट में लिखा गया, "तैयार हो जाइए टाइटन्स की टक्कर देखने के लिए. अपने कैलेंडर में यह तारीख जरूर दर्ज कर लें!"
फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट
'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
'वॉर' सीरीज की पहली फिल्म
सीरीज की पहली फिल्म 'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने पर्दे पर जबरदस्त धमाल मचाया था. वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका भी उस फिल्म का हिस्सा थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रॉ एजेंट और उसके मेंटर के बीच की रोमांचक जंग पर आधारित थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.
अब, 'वॉर 2' के जरिए कहानी को और आगे बढ़ाया जा रहा है, और इस बार एक्शन का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद की जा रही है. ट्रेलर के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज जब एक साथ स्क्रीन पर आएंगे, तो क्या धमाका होगा.
ये भी पढ़ें- 'आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का पहला बयान