जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है. केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ देने का आदेश दिया हैं. सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानी बौखला गए हैं. पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अपने देश लौट रहे हैं. इस बीच एक पाकिस्तानी महिला ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर धरना देने और जहर खाने की धमकी दी है.
पाकिस्तानी महिला ने दी जहर खाने की धमकी
पाकिस्तान में शादी करने वाली कुछ भारतीय महिलाओं के पास इंडियन पासपोर्ट है. इस लिए उन्हें सीमा पार करने से रोका जा रहा है. इस दौरान भारतीय पासपोर्ट रखने वाली अफशीन जहांगीर नाम की एक महिला गुस्से से आग बबूला हो गई. महिला ने धमकी देते हुए कहा कि मैं यहां जहर खा लूंगी. हमें वापस जाने से रोका जा रहा है. मैं जोधपुर की रहने वाली हूं. लेकिन मेरी शादी पाकिस्तान में हुई है. मैं अपने माता-पिता से मिलने 45 दिन के लिए भारत आई थी. मुझे आज किसी भी कीमत पर सीमा पार करना है, नहीं तो मैं यहां विरोध प्रदर्शन करूंगी और धरने पर बैठ जाऊंगी. मेरे पास वीजा है और मैं घर वापस जा रही हूं.
हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए. CCS की इस बैठक में एक फैसला यह भी किया कि भारत में जितने भी पाकिस्तानी नागरिक हैं, उन्हें तत्काल भारत की भूमि से अपने देश लौटना होगा.
ये भी पढें: 'नशे में नाबालिग लड़की का ब्रेस्ट छूना रेप की कोशिश नहीं', कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरोपी को दिया बेल