मनचले ने बोला 'I Love You'.. लड़कियों ने जमीन पर गिरा-गिराकर चप्पलों से पीटा, कुटाई के बाद उतर गया आशिकी का भूत

    सादाबाद कस्बे में दो युवतियों ने एक युवक को सड़क पर ही चप्पलों और घूंसों से सबक सिखा दिया, जब उसने उनका पीछा करते हुए ‘आई लव यू’ कह डाला. जवाब में लड़कियों ने न केवल उसकी खुलेआम धुनाई की.

    The flirt said 'I Love You', the girls beat him hathras news
    Image Source: Social Media

    Hathras News: समाज में महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता कोई नई बात नहीं है. अक्सर देखा गया है कि मनचले युवक स्कूल, कॉलेज या बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लड़कियों को परेशान करते हैं. ज़्यादातर बार ये घटनाएं अनदेखी कर दी जाती हैं, जिससे ऐसे लोगों का हौसला और बढ़ता है. लेकिन अब महिलाएं चुप नहीं बैठ रहीं, वे अपने स्तर पर जवाब देने लगी हैं — और ऐसा ही एक मामला हाल ही में हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे से सामने आया है.

    आई लव यू बोलना पड़ा भारी

    इस बार मामला सिर्फ छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि सीधा जवाब देने का है. सादाबाद कस्बे में दो युवतियों ने एक युवक को सड़क पर ही चप्पलों और घूंसों से सबक सिखा दिया, जब उसने उनका पीछा करते हुए ‘आई लव यू’ कह डाला. जवाब में लड़कियों ने न केवल उसकी खुलेआम धुनाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियां उस युवक को घसीट-घसीटकर चप्पलों से मार रही हैं, बाल पकड़कर लताड़ रही हैं और तमाचा पर तमाचा जड़ रही हैं. भीड़ भी तमाशबीन नहीं बनी रही — लोगों ने कहा, "बिलकुल सही कर रही हैं." हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुलिस कार्रवाई या प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी नहीं है.

    जब महिला ने कहा 'अब बहुत हुआ'

    ऐसा ही एक वाकया हरदोई जिले से पिछले साल सामने आया था, जहां एक महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक सिरफिरे मनचले की बीच सड़क पर धुनाई कर दी थी. यह युवक उस महिला को रोज अश्लील इशारे करता और छेड़खानी करता था. हद तो तब हो गई जब एक दिन उसने 'नमस्ते' के साथ ‘आई लव यू’ बोलकर बदतमीजी की. महिला ने इस बार चुप न रहकर अपने पति और भाई को बुलाया और युवक को रंगे हाथों पकड़कर सड़क पर ही जमकर जूते-चप्पलों से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

    महिलाएं अब ना सहेंगी, ना चुप रहेंगी

    इन घटनाओं से यह साफ होता है कि अब महिलाएं किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को नजरअंदाज नहीं कर रहीं, बल्कि वे सीधे जवाब देने की हिम्मत दिखा रही हैं. यह एक सकारात्मक संकेत है कि समाज में महिला सशक्तिकरण सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गया है. अब महिलाएं खुद अपने अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं चाहे सामने कोई भी हो.

    ये भी पढ़ें: कुदरत की मार! झांसी में आंधी-तूफान के कारण 100 से ज्यादा तोतों की मौत, VIDEO देख सहम जाएगा दिल