The Bhootnii Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चा में हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त पहली बार इस जॉनर में नजर आएंगे. 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय संजय दत्त ने कई अलग-अलग रोल्स किए हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा नहीं बने थे. अब वह द भूतनी फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे.
कैसा है द भूतनी का ट्रेलर?
हाल ही में द भूतनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग होगी. फिल्म का ट्रेलर लगभग 2 मिनट 47 सेकंड का है, और इसमें कहीं भी डर का अहसास नहीं होता. ज्यादातर सीन्स और डायलॉग्स सुनकर आपको हंसी जरूर आएगी. पहले ऐसा लगता था कि संजय दत्त की अपीयरेंस काफी एग्रेसिव होगी, लेकिन ट्रेलर में उनका अंदाज कॉमेडी फिल्म जैसी लग रही है. यह फिल्म एक मल्टीस्टारर है, जिसमें कई और कलाकार भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ जो हाथापाई पर उतर आए आसिम और रजत दलाल, VIDEO हो रहा वायरल
फिल्म में संजय दत्त का रोल
द भूतनी फिल्म में संजय दत्त एक मॉर्डर्न तांत्रिक के रोल में नजर आएंगे. वह इस फिल्म में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए भूतों से मुकाबला करते दिखेंगे. हालांकि, यह सीरियस कम और फनी ज्यादा लग रहा है. ट्रेलर में संजय दत्त का अंदाज काफी हल्का-फुलका है, जो दर्शकों को पसंद आ सकता है.
चुड़ैल के रोल में मौनी रॉय और पलक तिवारी
ट्रेलर में मौनी रॉय और पलक तिवारी भी चुड़ैल के रोल में नजर आ रही हैं. लेकिन दोनों के किरदारों में एक सस्पेंस है कि इनमें से असली चुड़ैल कौन है? ट्रेलर के अंत तक यह रहस्य साफ नहीं होता, जिससे फिल्म में और भी दिलचस्पी बढ़ जाती है. अगर आप इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा देर नहीं करनी होगी. द भूतनी फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.