'द बंगाल फाइल्स' की कहानी 16 अगस्त 1946 को हुए "डायरेक्ट एक्शन डे" की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे "ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स" के नाम से भी जाना जाता है. यह फिल्म उस भयानक सांप्रदायिक हिंसा को उजागर करती है, जिसमें कोलकाता की सड़कों पर हजारों निर्दोष लोगों का खून बहाया गया था. फिल्म की शुरूआत एक दलित पत्रकार लड़की के गायब होने से होती है. वहां आता है आईपीएस शिवा पंडित जो इस केस की जांच करता है और वह एक ऐसी फाइल या दस्तावेज़ तक पहुंचता है जिसमें 1946 की उस त्रासदी के असली तथ्य दर्ज हैं जो अब तक आम जनता से छुपाए गए थे. इसके बाद कहानी में आगे क्या होता है यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.
कलाकारों का अभिनय
फिल्म द बंगाल फाइल्स की स्टारकास्ट ने काफी दमदार परफॉर्मेंस दी है. इसमें अनुपम खेर ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है, जिसमें वे खूब जमे हैं. वैसे भी अनुपम की एक्टिंग पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. वे एक बेहतरीन कलाकार है. वहीं, राजेश खेड़ा ने मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाया है. नमाशी चक्रवर्ती गुलाम सरवर हुसैनी के रोल में हैं, जो नोआखली का नेता था और जिसने बड़े पैमाने पर नरसंहार किया था. वहीं, पल्लवी जोशी भारती के उम्र दराज और मानसिक रूप से कमजोर दिखने वाले किरदार में बेहतरीन लगी हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने एक परेशान और डरे हुए एक्स पुलिस ऑफिसर के रोल में अपनी अलग छाप छोड़ी है. इनके अलावा मोहन कपूर, दिव्येंदु भट्टाचार्य, प्रियांशु चटर्जी, सास्वता चटर्जी, सौरव दास और पुनीत इस्सर अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया है
सिनेमाटोग्राफी
इम्पैक्ट
ब्लिक वर्डिक्ट (Public Verdict)
क्यों देखें?
फिल्म- द बंगाल फाइल्स (The Bengal File)
स्टारकास्ट- पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher), सास्वत मुखर्जी(Saswat Mukherjee) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar)
डायरेक्शन- विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnohotri)
ये भी पढ़ें- यूक्रेन जंग में तुर्की के किलर ड्रोन बायरकतार TB-2 की वापसी, रूस में मचा रहे भारी तबाही, देखें Video