दिल्ली के वीवीआईपी ज़ोन में थार कार ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

    Chanakyapuri accident: रविवार की सुबह दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी की सड़कों पर जो हुआ, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया. सुबह करीब 6 बजे के आसपास 11 मूर्ति के पास एक तेज़ रफ्तार थार कार ने दो राहगीरों को रौंद डाला.

    Thar car crushes two people in Chanakyapuri Delhi VVIP zone one dead other hospitalised
    Image Source: Social Media/ X

    Chanakyapuri accident: रविवार की सुबह दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी की सड़कों पर जो हुआ, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया. सुबह करीब 6 बजे के आसपास 11 मूर्ति के पास एक तेज़ रफ्तार थार कार ने दो राहगीरों को रौंद डाला. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

    टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि थार कार का अगला पहिया निकल गया और गाड़ी डिवाइडर से जा भिड़ी. हादसे के फौरन बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव एक घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा और तत्काल मदद नहीं मिल सकी.

    गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. शुरुआती पूछताछ में उसने दावा किया कि ड्राइव करते वक्त उसे झपकी आ गई थी. हालांकि, कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिससे यह संदेह गहराया है कि कहीं हादसे के वक्त वह नशे में तो नहीं था.

    मेडिकल जांच और फोरेंसिक टीम की जांच जारी

    ड्राइवर की मेडिकल जांच की जा रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं. फोरेंसिक टीम ने मौके से शराब की बोतलें जब्त कर ली हैं और उनमें से फिंगरप्रिंट्स भी लिए जा चुके हैं.

    सवालों के घेरे में सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल

    हादसे की जगह राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर दूर है, जो दिल्ली का वीवीआईपी इलाका माना जाता है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इतने सेंसिटिव ज़ोन में ट्रैफिक कंट्रोल और पुलिस गश्त इतनी सुस्त कैसे रही?

    परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

    पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल्स पर काम हो रहा है. उधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे आरोप लगा रहे हैं कि अगर समय रहते मदद मिली होती, तो शायद जान बच सकती थी.

    यह भी पढ़ें- जेलेंस्की ने निकाल दी ट्रंप की हेकड़ी! वॉर्निंग के बाद...यूक्रेन को रूस-अमेरिका बैठक में बुलाने पर विचार?