थाइलैंड में बाघ के साथ फोटो खिंचवा रहा था भारतीय युवक, तभी अचानक जानवर ने कर दिया हमला, देखें VIDEO

    फुकेत के एक टाइगर पार्क में, जहां पर्यटक बाघों के करीब जाकर सेल्फी लेते हैं, अचानक उस बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. इस हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों की सांसें थम गई हैं.

    thailand tiger attack indian man viral video
    Image Source: Social Media

    Tiger Attack: थाइलैंड की खूबसूरत ज़मीन पर घूमने निकला एक भारतीय युवक, जिसने सोचा था कि बाघ के साथ तस्वीर खिंचवाना एक यादगार अनुभव होगा. लेकिन ये मस्ती उसके लिए खतरनाक मोड़ ले गई. फुकेत के एक टाइगर पार्क में, जहां पर्यटक बाघों के करीब जाकर सेल्फी लेते हैं, अचानक उस बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. इस हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों की सांसें थम गई हैं. कुछ यूज़र्स ने वायरल वीडियो को AI से बना हुआ भी बताया है. इसलिए भारत 24 वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता है.

    वीडियो में क्या देखा गया

    यह घटना इस बात की सख्त चेतावनी है कि जंगली जानवरों से सावधानी और सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए. जहां एक ओर ये पार्क बाघों को पालतू जानवर की तरह दिखाने की कोशिश करता है, वहीं दूसरी ओर इनके साथ इस तरह का खतरा छुपा रहता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाघ के बेहद करीब जाकर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था, तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला बोल दिया. ट्रेनर ने बाघ को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन जानवर का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

    वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई ने इस तरह के खतरनाक स्टंट्स को बचाव का अभाव बताया तो कई ने वन्यजीवों के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान की जरूरत पर जोर दिया. यूजर्स ने लिखा कि जानवर जंगली होते हैं, उनका व्यवहार अनुमान से अलग हो सकता है, इसलिए उनकी प्राकृतिक सीमाओं का आदर करना बेहद जरूरी है. कई लोगों ने इस घटना को वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर चेतावनी भी बताया.

    ये भी पढ़ें: सदी के अंत तक हिंदू कुश हिमालय की 75% बर्फ पिघलने का खतरा, दो अरब से ज़्यादा लोगों की ज़िंदगियों पर पड़ेगा असर