2 शादी, 3 गर्लफ्रेंड और 13 बच्चे... अरबों के मालिक एलन मस्क की कैसी है पर्सनल लाइफ? बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े रोचक किस्से

    Elon Musk 54th Birthday: आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली और अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे मस्क ने टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, स्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति ला दी है.

    tesla and spacex ceo Birthday Elon Musk Relationship Story
    Image Source: Social Media

    Elon Musk 54th Birthday: आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली और अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे मस्क ने टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, स्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति ला दी है. लेकिन जितना चर्चित उनका प्रोफेशनल सफर रहा है, उतना ही दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा रहा है उनका पर्सनल जीवन भी.

    अफ्रीका से अमेरिका तक का सफर

    एलन मस्क का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ, लेकिन उनकी सोच हमेशा सीमाओं से परे रही. 1989 में वे कनाडा और फिर अमेरिका चले गए. पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Zip2 की शुरुआत की, जिसे बाद में Compaq ने खरीदा. फिर X.com और PayPal जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए वे दुनिया की नजरों में आए.

    पहली पत्नी और छह बच्चे

    क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान मस्क की मुलाकात जस्टिन विल्सन से हुई. दोनों ने 2000 में शादी की और 2008 में तलाक ले लिया. उनके पहले बेटे की दुखद मृत्यु के बाद IVF के ज़रिए उनके पांच और बच्चे हुए — दो जुड़वां (ग्रिफिन, विवियन) और तीन ट्रिपलेट्स (काई, सैक्सन, डेमियन).

    ब्रिटिश एक्ट्रेस तालुलाह रिले से दो बार शादी

    2008 में मस्क का रिश्ता एक्ट्रेस तालुलाह रिले से जुड़ा. दोनों ने 2010 में शादी की, 2012 में तलाक लिया, फिर 2013 में दोबारा शादी की और अंततः 2016 में अंतिम रूप से अलग हो गए.

    हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप

    2016 में मस्क ने हॉलीवुड एक्ट्रेस अंबर हर्ड को डेट किया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. इसके बाद 2018 में मस्क का नाम सिंगर ग्रिम्स से जुड़ा. दोनों के तीन बच्चे हुए, जिनमें X Æ A-12, एक्सा डार्क साइडरेल और टेक्नो मैकेनिकस शामिल हैं.

    शिवोन जिलिस के साथ वर्तमान रिश्ता

    फिलहाल मस्क न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के साथ रिश्ते में हैं. दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें दो जुड़वां और हाल ही में 2024 में जन्मा एक बच्चा शामिल है. मस्क का मानना है कि दुनिया को 'इंटेलिजेंट' बच्चों की ज़रूरत है और वो इस दिशा में खुद पहल कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: एक हफ्ते के भीतर... ईरान के बाद अब गाजा में जंग रुकवाएंगे ट्रंप, लेकिन नहीं भुल रहे भारत-पाक सीजफायर