नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब दोबारा हरकत में आते दिख रहे हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के अनुसार, PoK में मौजूद आतंकी अपने कैंपों में लौट चुके हैं और भारत में घुसपैठ की साजिश रच सकते हैं. इसके चलते एलओसी से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक चौकसी बढ़ा दी गई है.
BSF की चेतावनी: आतंकी फिर से सक्रिय
BSF के आईजी शशांक आनंद ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास पुख्ता जानकारी है कि आतंकी संगठन फिर से भारत में प्रवेश की कोशिश में जुटे हैं.
उन्होंने कहा, "आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में वापसी कर चुके हैं और जैसे ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी कमजोरी दिखेगी, वो घुसपैठ की कोशिश करेंगे. हमें लगातार इंटेल मिल रही है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं."
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PoK में खलबली
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाकर तबाह कर दिया था. यह कार्रवाई तब हुई जब पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ की पोस्ट पर ड्रोन के ज़रिए हमला किया.
इस हमले में सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कांस्टेबल दीपक कुमार और सेना के नायक सुनील कुमार शहीद हो गए थे.
इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.
BSF की तैयारी: सीमा पर बढ़ी निगरानी
BSF ने इस हमले को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, सांबा सेक्टर में तीन नई पोस्ट्स को शहीद जवानों और "सिंदूर" ऑपरेशन के नाम पर समर्पित किया जाएगा.
ऑपरेशन केलर में लश्कर के आतंकी ढेर
BSF और सेना की संयुक्त रणनीति से हाल ही में 13 मई को ऑपरेशन केलर में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर किया गया. इनसे बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और पाकिस्तानी सामग्री बरामद की गई. यह आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के इरादे से ही आए थे.
पाकिस्तान की नई साजिश: ड्रोन और पेलोड
BSF के मुताबिक, पाकिस्तान अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा रहा है.
आतंकवाद पर भारत का सख्त रुख
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीमा पार से होने वाली किसी भी आतंकवादी गतिविधि को सहन नहीं करेगा. BSF, सेना और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से एकजुट हैं और किसी भी दुस्साहस का मुँहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.
भारत की जमीन पर अब न आतंक की छाया पसरेगी और न ही घुसपैठ की कोई कोशिश कामयाब होगी.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में राखीन कॉरिडोर पर घमासान, आमने-सामने आए चीन और अमेरिका, भारत को सतर्क रहने की जरुरत