'सिर्फ पांच फीट की दूरी...', कैसे हुआ तेजस्वी यादव के काफिले का एक्सीडेंट? सुना दी पूरी कहानी

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. देर रात मधेपुरा से लौटते समय उनके काफिले को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी.

    Tejaswi Yadav Accident escapes security personals injured
    Image Source: Bharat 24

    पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. देर रात मधेपुरा से लौटते समय उनके काफिले को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना इतनी गंभीर थी कि तेजस्वी महज 5 फीट की दूरी पर खड़े थे, और कुछ सेंटीमीटर का फर्क उनकी जान ले सकता था.

    चाय की चुस्की बनी हादसे की वजह

    तेजस्वी यादव ने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे वे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे. रास्ते में एक जगह चाय पीने के लिए उन्होंने अपने काफिले को रोका. जैसे ही सभी लोग विश्राम कर रहे थे, एक तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधे उनके काफिले की गाड़ियों में आ घुसा.

    सुरक्षाकर्मी घायल, तेजस्वी बाल-बाल बचे

    इस हादसे में काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि तेजस्वी यादव को कोई चोट नहीं आई. हादसे के वक्त वे सिर्फ पांच फीट की दूरी पर खड़े थे. यदि ट्रक थोड़ा और असंतुलित होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी.

    प्रशासन ने संभाली स्थिति, ट्रक चालक हिरासत में

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और टोल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोका और उसके चालक को हिरासत में ले लिया. घायल सुरक्षाकर्मियों को काफिले की अन्य गाड़ियों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. तेजस्वी बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “दुर्घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन इसमें किसी की लापरवाही है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो कोई भी हो. देश में सबसे ज्यादा मौतें एक्सीडेंट से होती हैं और इस पर गंभीरता से काम करने की ज़रूरत है.”

    सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

    इस घटना ने राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर यह एक सामान्य सड़क हादसा बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियों की जवाबदेही तय होना जरूरी माना जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: AK-47, INSAS रायफल, कारबाइन, दुनाली.. बिहार में STF की कार्रवाई, कांस्टेबल सहित 4 गिरफ्तार, बरामद हुए इतने हथियार