लालू यादव ने रखा पोते का नाम, Iraj lalu Yadav; जानें इसका अर्थ

    Iraj Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है. इस राजनीतिक परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है, और इस मौके पर लालू यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों से यह शुभ समाचार साझा किया.

    Tejashwi Yadav Son name Raj Lalu Yadav by lalu and rabdi devi
    Image Source: Social Media

    Iraj Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है. इस राजनीतिक परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है, और इस मौके पर लालू यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों से यह शुभ समाचार साझा किया. उन्होंने अपनी पोती कात्यायनी और नवजात पोते के साथ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि पोते का नाम 'इराज लालू यादव' रखा गया है.

    लालू-राबड़ी ने दिया पोते को नाम

    लालू यादव ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने और राबड़ी देवी ने मिलकर अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राज श्री यादव ने इसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा. लालू ने बताया कि कात्यायनी का जन्म नवरात्रि के छठे दिन यानी कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और नवजात बेटे का जन्म मंगलवार, यानी हनुमान जी के दिन हुआ, इसलिए उसका नाम धार्मिक भावनाओं से जुड़कर रखा गया है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! बच्चा और उसकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं.”

    तेजस्वी यादव ने जताई पितृत्व की खुशी

    27 मई को तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा करते हुए लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!” उनके इस भावुक पोस्ट से स्पष्ट था कि वह अपने पहले बेटे के जन्म को लेकर कितने उत्साहित और भावनात्मक हैं.

    तेज प्रताप यादव भी हुए भावुक

    बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी और भाभी राज श्री को पुत्ररत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं प्यार.”

    पारिवारिक खुशी का मिला जन समर्थन

    लालू परिवार की इस खुशी को सोशल मीडिया पर लाखों शुभकामनाएं मिली हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक, सभी ने इस नन्हे मेहमान के आने पर परिवार को शुभकामनाएं दीं. इराज लालू यादव के जन्म ने सिर्फ परिवार में नहीं, बल्कि आरजेडी समर्थकों के बीच भी उत्साह और खुशी की लहर पैदा कर दी है. यह खुशखबरी न सिर्फ परिवार के लिए खास है, बल्कि बिहार की सियासत में एक नई पीढ़ी के आगमन की भी प्रतीक मानी जा रही है.

    यह भी पढ़ें:पटना AIIMS में कोरोना की दस्तक, डॉक्टर-नर्स समेत 6 संक्रमित; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट