Aishwarya On Tej Pratap : रो पड़ी तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या

    Tej Prataps wife Aishwarya crying

    तेजप्रताप यादव की गर्लफ्रेंड का मामला सामने आने के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय प्रेस से रू-ब-रू हुई हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा और कई सवाल दाग दिए. ऐश्वर्या राय ने कहा कि, "लालू प्रसाद यादव और पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है. जब ये रिश्ता 12 साल से है, तो क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को पता नहीं होगा. ये सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं. हर बार मुझे कुसूरवार ठहराया गया. जबकि पूरा परिवार मिलकर बेटे को बचाया. मेरी जिंदगी क्यों खराब कर दी. चुनाव के नाम पर मुझे चुप रहने को कहा गया."