'मैंने प्यार किया कोई गुनाह नहीं..', अनुष्का के साथ रिलेशन पर तेज प्रताप का इजहार, बताई अंदर तक की बात

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और कभी आरजेडी के सक्रिय नेता रहे तेज प्रताप ने पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि वायरल हुई तस्वीरें उन्हीं की थीं और उन्होंने ही उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. 

    Tej Pratap Yadav revealed about his relationship with Anushka yadav
    Image Source: Social Media

    MLA Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार मुद्दा नीतियों या चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि तेज प्रताप यादव की लव लाइफ है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और कभी आरजेडी के सक्रिय नेता रहे तेज प्रताप ने पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि वायरल हुई तस्वीरें उन्हीं की थीं और उन्होंने ही उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. 

    एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा "हां, फोटो मैंने ही डाली थी. प्यार करना कोई गुनाह नहीं है. प्यार की कीमत जरूर चुकानी पड़ती है, लेकिन अब मैं बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहता हूं." तेज प्रताप की ये टिप्पणी उस वक्त आई है जब हाल ही में उन्हें आरजेडी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया था.

    फोटो से शुरू हुआ विवाद

    तेज प्रताप यादव ने 24 मई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर और एक वीडियो संदेश साझा किया था. उन्होंने दावा किया कि वह और अनुष्का पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं. इसी पोस्ट के बाद, उनके पिता लालू यादव ने उन्हें आरजेडी से निलंबित कर दिया.

    दिलचस्प बात यह है कि जब तस्वीरें वायरल हुई थीं, तब तेज प्रताप ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. लेकिन अब उन्होंने खुद स्वीकार किया कि पोस्ट उन्हीं की ओर से किया गया था और तस्वीरें वास्तविक थीं. उन्होंने कहा, "अब मेरा ध्यान बीती बातों पर नहीं, जनता के मुद्दों और विकास पर है."

    अनुष्का से मिलने पहुंचे तेज प्रताप

    तेजप्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे, जहां वो करीब 7 घंटे रहे. तेजप्रताप के बाहर निकलने पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछ दिए. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं. कोई रोक थोड़े देगा." 

    ये भी पढ़ें: मंच पर आराम से खड़े थे तेजस्वी यादव, तभी पोडियम से टकराया ड्रोन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो