कभी पायलेट तो कभी साधक बन जाते हैं तेज प्रताप यादव, अब देखिए ये नया लुक हो रहा वायरल

    राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं तेज प्रताप यादव, जो इन दिनों एक सप्ताह की विदेश यात्रा पर मालदीव में हैं. इस दौरान उन्होंने अपने आध्यात्मिक पहलू की झलक दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह समुद्र किनारे ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं.

    Tej pratap yadav new mediation look viral on social media
    Image Source: Social Media

    राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं तेज प्रताप यादव, जो इन दिनों एक सप्ताह की विदेश यात्रा पर मालदीव में हैं. इस दौरान उन्होंने अपने आध्यात्मिक पहलू की झलक दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह समुद्र किनारे ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं.

    कोर्ट से मिली विदेश यात्रा की अनुमति

    तेज प्रताप यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 मई को मालदीव जाने की अनुमति दी थी. उन्हें 17 मई से 23 मई तक विदेश में रहने की इजाजत मिली है. यात्रा की अनुमति के बाद वे आध्यात्मिक और मानसिक शांति की तलाश में मालदीव रवाना हुए.

    वीडियो में ध्यान और शांति की बात

    तेज प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह समुद्र किनारे एक कुटिया के बाहर बैठकर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र के बीच ध्यान लगा रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, शांति जीवन की सबसे जरूरी चीजों में से एक है. ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपने भीतर की भावनाओं को समझने में मदद मिलती है. उन्होंने बहते पानी की ध्वनि को प्रकृति की स्थिरता का प्रतीक बताया और कहा कि यह हमें ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने में सहायता करता है.

    राजनीतिक नजरिया और भविष्य की योजना

    राजनीतिक स्तर पर तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इससे पहले वे समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक रह चुके हैं. चुनावी मौसम में तेज प्रताप का यह आध्यात्मिक रुख और भी दिलचस्प बन गया है. कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की सेवा का मौका मांगा था, जब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई की थी. इससे यह साफ है कि तेज प्रताप अपने राजनीतिक कॅरियर के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के प्रति भी गंभीर सोच रखते हैं.

    यह भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा पास करते ही देवर के साथ रफूचक्कर हुई भाभी, विदेश में रहता है पति, पुलिस ने दर्ज किया केस