क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब X प्लेटफॉर्म पर होगी मोटी कमाई; यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी

    X Payments Model: डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के दुनिया में 2026 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिया है कि उनकी कंपनी क्रिएटर्स को ज्यादा पैसे देने की दिशा में सोच रही है, जिससे कंटेंट बनाने वालों के लिए यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले अधिक आकर्षक बन सके.

    tECH ELON MUSK creators earn big money on X platform Preparing to compete with YouTube
    Image Source: Social Media

    X Payments Model: डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के दुनिया में 2026 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिया है कि उनकी कंपनी क्रिएटर्स को ज्यादा पैसे देने की दिशा में सोच रही है, जिससे कंटेंट बनाने वालों के लिए यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले अधिक आकर्षक बन सके.

    हाल ही में X पर हुई बातचीत में एलन मस्क ने इस बात का इशारा किया कि क्रिएटर्स के लिए पेमेंट सिस्टम में सुधार और बड़ा इनाम देने की योजना बन रही है. उन्होंने प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर को टैग करते हुए कहा कि “ठीक है, चलो करते हैं, लेकिन सिस्टम के साथ कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी.” इसके जवाब में निकिता बियर ने पुष्टि की कि इस पर काम चल रहा है और उन्होंने यह भी बताया कि 99% फ्रॉड को खत्म करने का तरीका तैयार है. इस बातचीत से साफ हो गया कि X क्रिएटर्स को बेहतर कमाई का विकल्प देना चाहता है, ताकि प्लेटफॉर्म पर नए और क्वालिटी कंटेंट की संख्या बढ़ सके.

    क्रिएटर्स का नजरिया

    X पर Nick Shirley ने लिखा कि “मैं महीनों से अपने दोस्तों से X पर पोस्ट करने के लिए कह रहा हूं, लेकिन वे कोशिश नहीं कर रहे क्योंकि अन्य प्लेटफॉर्म पर पैसे ज्यादा मिल रहे हैं.” इस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे गेमचेंजर कदम बताया.

    यह कदम उस समय आया है जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ऑरिजनल और एआई कंटेंट के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब क्रिएटर्स के पास अपनी मेहनत का बेहतर आर्थिक लाभ लेने का एक नया विकल्प मिल सकता है.

    X प्लेटफॉर्म क्यों बन रहा आकर्षक

    एलन मस्क की योजना केवल पैसे देने तक सीमित नहीं है. X ने सिस्टम फ्रॉड रोकने और ट्रस्ट बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए हैं. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स सुरक्षित माहौल में अपनी रचनात्मकता दिखा पाएंगे और उनके मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा.

    फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने व्यूज या एंगेजमेंट पर कितनी पेमेंट दी जाएगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही X पैमेंट स्ट्रक्चर और नियमों को साझा करेगा.

    डिजिटल कंटेंट की दुनिया में मुकाबला

    इस कदम के आने के बाद यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स को भी अपने क्रिएटर्स को बनाए रखने के लिए कदम उठाने पड़ सकते हैं. एलन मस्क का यह संकेत इस बात का सबूत है कि X क्रिएटर्स के लिए सबसे आकर्षक प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में है, जहां न सिर्फ दर्शकों की संख्या बल्कि आर्थिक लाभ भी बढ़ सकता है. क्रिएटर्स के लिए यह समय महत्वपूर्ण है. यदि X अपने वादे को पूरा करता है, तो 2026 डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के लिए नए अवसरों का साल बन सकता है.

    ये भी पढ़ें- साल 2026 में करियर को लेकर हैं सीरियस? ये फ्री ऑनलाइन कोर्स बन सकते हैं गेम चेंजर