बठिंडा से जासूसी के आरोप में टेलर अरेस्ट, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना की गोपनीय जानकारी

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बीच एक नई और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पंजाब के बठिंडा में एक दर्जी को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. यह घटना उस समय सामने आई जब आरोपी बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर का काम कर रहा था और वहां से सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन तक पहुंचा रहा था. 

    Taylor arrested from Bathinda on charges of espionage
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बीच एक नई और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पंजाब के बठिंडा में एक दर्जी को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. यह घटना उस समय सामने आई जब आरोपी बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर का काम कर रहा था और वहां से सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन तक पहुंचा रहा था. 

    पाक के लिए जासूसी करने वाला दर्जी गिरफ्तार

    पुलिस और सेना ने बठिंडा के सैन्य छावनी में कार्यरत दर्जी को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहा था. आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी गाँव दुसनी, हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह बठिंडा सैन्य छावनी में पिछले कुछ वर्षों से टेलर का काम कर रहा था. रकीब ने सैन्य दस्तावेजों और जानकारियों को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटरों के नंबरों पर भेजने का आरोप है.

    संदिग्ध का मोबाइल फोन बरामद

    पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इन मोबाइल फोनों में सैन्य दस्तावेज और पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध नंबर पाए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सेना की टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी अमनीत कौंडल ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला सैन्य छावनी की जासूसी से जुड़ा हुआ है और इसकी जांच की जा रही है.

    पाकिस्तानी एजेंसी से संपर्क होने की संभावना

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि रकीब से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस पाकिस्तानी एजेंसी से जुड़ा हुआ था और उसने अब तक कौन-कौन सी जानकारी दुश्मन तक पहुंचाई. यह भी जांच हो रही है कि क्या यह मामला केवल जासूसी का है या इसमें कोई हनी ट्रैप की भूमिका भी हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: हार के बाद जीत का ढोल बजाना उनकी पुरानी आदत.. विदेश मंत्रालय का पाकिस्तान पर निशाना