मां के सिर से भगा रहे थे भूत, अचानक गायब हो गई बेटी.. तांत्रिक भी हुआ फुर्र, आखिर क्या है मामला?

    Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक एक परिवार की नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया.

    Tantrik abduction case tantrik Minor girl kidnapping in Ghazipur
    Photo: Internet

    Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक एक परिवार की नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया. मामला गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर इलाके का है, जहां एक महिला के ऊपर कथित ‘भूत-प्रेत’ का साया हटाने के बहाने एक तांत्रिक कई दिनों से आना-जाना कर रहा था. अब उसी तांत्रिक पर 13 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है.

    परिजनों के अनुसार, तांत्रिक की पहचान दयाराम (उम्र 60 वर्ष, निवासी मऊ) के रूप में हुई है. वह पिछले कुछ समय से परिवार के संपर्क में था और महिला की बीमारी को ‘ऊपर का साया’ बताकर झाड़-फूंक कर रहा था. दंपती का कहना है कि इलाज के नाम पर अंधविश्वास में फंसे उन्होंने कई बार दयाराम को अपने घर बुलाया, लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि वही शख्स उनकी बच्ची की जिंदगी को इस कदर झकझोर देगा.

    पूजा के बहाने आया और बेटी को लेकर हो गया गायब

    15 मई की शाम को दयाराम एक बार फिर महिला की ओझाई करने के बहाने घर पहुंचा. उस वक्त घर पर सिर्फ बीमार महिला और उसकी 13 वर्षीय बेटी मौजूद थी. पूजा-पाठ के बाद जब पति घर लौटा तो न तो बेटी थी और न ही दयाराम. काफी खोजबीन के बाद भी जब बेटी का कोई पता नहीं चला, तो आखिरकार थक-हार कर परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.

    पुलिस ने किया केस दर्ज

    पुलिस ने बच्ची के अपहरण के मामले में आरोपी दयाराम के खिलाफ धारा 137(2) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस टीमें दयाराम की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें यही चिंता सता रही है कि कहीं बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

    ये भी पढ़ें: जिस लड़के को बांधी राखी, वही डालने लगा प्यार के डोरे.. 'ना' कहने पर बन गया हैवान और कर दिया चाकू से हमला