‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली भले ही अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी वो 'पुरानी सोनू' के रूप में बसी हुई हैं. हाल ही में निधि ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और पहली बार खुलकर उन विवादों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनका सामना कई कलाकारों ने शो छोड़ने के बाद किया है.
"हर सिक्के के दो पहलू होते हैं..."
Hindi Rush से बातचीत में जब निधि से ‘तारक मेहता...’ से जुड़ी विवादित बातों पर प्रतिक्रिया मांगी गई — जैसे कि पेमेंट में असमानता और कलाकारों के खराब अनुभव तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ अच्छी ही हो? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर सब कुछ सफेद है तो कहीं न कहीं एक काला धब्बा होता ही है, और अगर सब कुछ काला है तो उसमें एक उजाला भी जरूर होता है. हर इंसान अपनी जिंदगी में बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. सब अपने लिए अच्छा चाहते हैं. निधि का ये जवाब ये दर्शाता है कि वह स्थिति को एक बैलेंस्ड और परिपक्व नजरिए से देखती हैं, न तो किसी पक्ष में झुकीं, न ही किसी के खिलाफ बयान दिया.
कैसे मिली 'सोनू' की भूमिका? एक दिलचस्प किस्सा
निधि ने बताया कि वो और उनके पिता एक दिन कुछ ऑडिशन देने गए थे, जिनमें 'सोनू' का किरदार भी शामिल था. उन्होंने कहा कि हमें पता था कि यह ऑडिशन तारक मेहता के लिए है और यह शो लंबे समय से चल रहा है. मैं खुद भी यह शो देखा करती थी. उस समय मैं लंबे समय तक चलने वाले शोज़ नहीं करना चाहती थी, लेकिन जब नाम सुना कि यह ‘तारक मेहता...’ है, तो सोचा चलो ट्राई करते हैं. 600-800 लड़कियां ऑडिशन दे रही थीं, इसलिए उम्मीद नहीं थी. लेकिन 2-3 दिन बाद कॉल आया कि सेलेक्शन हो गया है.
इसके बाद उनके माता-पिता ने भी निधि से पूछा कि क्या वो यह करना चाहती हैं, क्योंकि पढ़ाई भी एक अहम मुद्दा था. लेकिन निधि ने सोचा – "करते हैं, मजा आएगा." और बस यहीं से उनकी नई यात्रा शुरू हुई.
अब भले शो में नहीं, लेकिन फैंस के दिल में आज भी हैं 'सोनू'
निधि भले ही अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी पोस्ट्स उन्हें अलग पहचान दिला रही हैं. ‘तारक मेहता’ से उन्हें जो लोकप्रियता मिली, उसका असर आज भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'ये 60 रुपये में पैदा हुई है...', लाफ्टर शेफ में इमोशनल हुईं भारती सिंह की मां; बर्थडे पर किए बड़े खुलासे