Bharti Mother Got Emotional: कुकिंग कॉमेडी शो लॉफ्टर शेफ लोगों के बीच काफी फेमस है. इस बार के ए़पिसोड में होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. शो के दौरान हर बार की तरह मजाक मस्ती चली. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब भारती और सारे कंटेस्टंट इमोशनल हो गए. आपको बता दें कि शो में इस बार भारती की फैमली को भी इंवाइट किया गया था.
आपको बता देंं कि भारती सिंह की मां पिछले कुछ समय से बीमार थीं और डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी. ऐसे में जब वो बेटी के बर्थडे पर अचानक शो के सेट पर पहुंचीं, तो भारती खुद भी हैरान रह गईं और भावुक हो गईं. उनकी मां ने इस मौके पर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बहुत संघर्ष किया था और भारती को जन्म देने का मन नहीं था.
60 रुपये में पैदा हुई है ये
इस शो के दौरान राहुल वैद्य ने भारती की मां से सवाल करते हुए कहा कि आपने अपनी प्रेग्नेंसी के समय क्या खाया था. इसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया और कहा कि 'मैंने सब खाया, बहुत भाग दौड़ भी की. इस दौरान उन्होंने ये खुलासा करते हुए कहा कि ये 60 रुपये में पैदा हुई थी. हम इसे नहीं चाहते थे. ये हमारे घर की तीसरी बच्ची है. इसे मैंने अकेले जन्म दिया है. बिना डॉक्टर और नर्स की मदद के. इस पर कृष्णा अभिषेक ने मजाकिया लहजे में कहा, “डॉक्टर ने भी भारती को पैदा करने से मना कर दिया था.” यह सुनकर सेट पर सबकी हंसी छूट गई, लेकिन भारती की आंखों में भावनाओं की चमक साफ नजर आई.
एक यादगार दिन बना भारती का बर्थडे
भारती ने अपने जन्मदिन को इतने खास अंदाज में मनाने के लिए शो की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा जन्मदिन नहीं मनाया। मेरा परिवार, इंडस्ट्री के दोस्त, लाफ्टर शेफ्स की टीम और मेरा गोला, सब एक ही जगह पर थे. यह किसी जादू से कम नहीं था। यह दिन हमेशा मेरी यादों में रहेगा.” इस मौके पर शेफ हरपाल सिंह ने भारती की फेवरेट डिश सभी कंटेस्टेंट्स से बनवाई और इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर रिलीज हुआ होम्बले फिल्म्स की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का दमदार पोस्टर, कब रिलीज होगी फिल्म?