तारक मेहता से नदारद हुए जेठालाल और बबीता जी, क्या छोड़ दिया शो? यूजर्स ने पूछा सवाल

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबको हंसी की खुराक देने वाला फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह है शो में चल रहा हॉरर ट्रैक.

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah jethalal and babita ji not coming in show know why
    Image Source: Social Media

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबको हंसी की खुराक देने वाला फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह है शो में चल रहा हॉरर ट्रैक. हमेशा मस्ती और कॉमेडी से भरपूर गोकुलधाम सोसायटी इस वक्त एक रहस्यमयी बंगले में अजीब घटनाओं का सामना कर रही है, जहां एक भूतनी का साया मंडरा रहा है.

    जेठालाल और बबीता जी नहीं पहुंचे पिकनिक पर

    इस एपिसोड में खास बात यह है कि जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पिकनिक ट्रिप में नजर नहीं आ रहे हैं. जेठालाल अपनी व्यापारी मंडली के साथ शहर से बाहर गए हैं. वहीं बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं. डॉक्टर हाथी और उनकी पत्नी भी इस बार पिकनिक का हिस्सा नहीं बने.

    पिकनिक बना डरावना अनुभव, भिड़े को दिखी भूतनी

    गोकुलधाम के बाकी सदस्य एक पुराने बंगले में पिकनिक मनाने पहुंचे हैं, जो तारक मेहता के बॉस का बंगला है. यहां उन्हें नहीं पता कि यह बंगला भूतिया है. रात को जब सभी सो रहे होते हैं, तभी आत्माराम भिड़े को छत पर एक भूतनी दिखाई देती है. डर से उनकी हालत खराब हो जाती है. वो ये बात पत्नी माधवी से साझा करते हैं, लेकिन माधवी इसे सिर्फ उनका वहम समझती हैं और बात को नजरअंदाज कर देती हैं.

    डर का माहौल, तारक मेहता ने की तसल्ली देने की कोशिश

    अगले दिन भिड़े की हालत बदतर हो जाती है और वो सबको भूतनी के बारे में बताते हैं. कुछ लोग घबरा जाते हैं, लेकिन तारक मेहता सभी को समझाते हैं कि यह सब कल्पना का हिस्सा हो सकता है. इस बीच, भूतनी की ओर से भी संदेश आता है कि अभी तो सिर्फ भिड़े को डराया गया है, बाकी सदस्यों की बारी भी जल्दी आने वाली है.

    क्या गोकुलधाम सोसायटी इस डर से उबर पाएगी?

    अब दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या गोकुलधाम के लोग इस रहस्यमयी भूतनी के साये से बच निकलेंगे? या फिर डर का यह सिलसिला और भी मज़ेदार मोड़ लेगा? आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि गोकुलधाम सोसायटी अपने हास्य और एकजुटता से इस डर को भी मात देती है या नहीं.

    यह भी पढ़ें: फिल्म अच्छी नहीं क्या? जानें क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही सितारे जमीन पर