Yuzvendra-Dhanashree: आत्महत्या करने वाले थे चहल! धनश्री से तलाक पर पहली बार बोले युजी, जानें क्यों हुए दोनों अलग

    Yuzvendra Dhanashree: क्रिकेट के मैदान में शांत और मुस्कुराते रहने वाले युजवेंद्र चहल के दिल में कितना तूफान चल रहा था, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चहल ने पहली बार अपनी निजी ज़िंदगी की सबसे कठिन कहानी साझा की.

    Yuzvendra Dhanashree commit suicide Yuzvendra spoke divorce from Dhanashree
    Image Source: ANI

    Yuzvendra Dhanashree: क्रिकेट के मैदान में शांत और मुस्कुराते रहने वाले युजवेंद्र चहल के दिल में कितना तूफान चल रहा था, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चहल ने पहली बार अपनी निजी ज़िंदगी की सबसे कठिन कहानी साझा की. उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा संग तलाक और उस दौर में मानसिक संघर्ष के बारे में खुलकर बात की.

    युजी बताते हैं कि तलाक का फैसला अचानक नहीं लिया गया था. दोनों के बीच दूरियाँ धीरे-धीरे बढ़ीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. चहल ने कहा, “हां, कहीं न कहीं दिल में उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए, इसलिए सोशल मीडिया पर सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश की.”

    “जब समय नहीं होता, तो रिश्ते बिखरने लगते हैं”

    चहल ने कहा कि उनकी और धनश्री दोनों की प्रोफेशनल लाइफ बहुत व्यस्त थी. वे एक-दूसरे को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे और धीरे-धीरे बातचीत कम होने लगी. “शादी एक समझौता होती है, लेकिन जब साथ समय ही न बिताया जा सके, तो दूरियाँ आना स्वाभाविक है.”

    “मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया”

    तलाक के बाद चहल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, यहां तक कि उन्हें 'चीटर' भी कहा गया. इस पर उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा. सिर्फ किसी के साथ दिख जाने से कहानियाँ बना दी जाती हैं. अफवाहें उड़ाई जाती हैं सिर्फ व्यूज़ के लिए.”

    "आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे”

    इस बातचीत में सबसे भावुक पल तब आया जब चहल ने स्वीकार किया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मानसिक हालत बेहद बिगड़ चुकी थी. “मैं एक महीने तक सिर्फ दो घंटे सो पाता था. आत्महत्या जैसे विचार आने लगे थे. मैं टूट गया था. क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि दिमाग कहीं और था.” उन्होंने बताया कि अपने दोस्तों से उन्होंने ये सारी बातें साझा कीं और उसी सहारे धीरे-धीरे उबरने लगे.

    वायरल टी-शर्ट और चहल का जवाब

    तलाक की सुनवाई वाले दिन युजवेंद्र चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था—"Be Your Own Sugar Daddy". यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इस पर चहल ने कहा, “दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, इसलिए मैंने यह टी-शर्ट पहनकर एक मैसेज देना जरूरी समझा.”

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के सपनों पर पानी फेरेगा भारत! स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 नहीं खरीदेगी इंडिया, जानें क्यों उठाया गया ये कदम