IND vs SA 4th T20I Cancle: लखनऊ में क्रिकेट का रोमांच मौसम की भेंट चढ़ गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे ने खेल पर ऐसा ब्रेक लगाया कि एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. लंबे इंतजार और कई प्रयासों के बाद आखिरकार अंपायरों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया.
मैच के लिए टॉस का समय शाम 6:30 बजे तय था, लेकिन उस वक्त तक मैदान और उसके आसपास इतनी घनी धुंध छा चुकी थी कि दृश्यता बेहद कम हो गई. अंपायरों ने हालात का जायजा लेते हुए टॉस को टाल दिया और मौसम के सुधरने का इंतजार किया गया.
#UPDATE | #INDvSA 4th T20 has been called off. 5-match series led by India 2-1.
— ANI (@ANI) December 17, 2025
रात 9:30 बजे तक उम्मीद बनी रही कि शायद खेल शुरू हो सके, लेकिन कोहरा और घना होता चला गया. इस दौरान अंपायर करीब छह बार मैदान में आए और हर बार हालात का आकलन किया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी स्टेडियम पहुंचे, लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी खेल संभव नहीं हो सका.
अहमदाबाद में तय होगा सीरीज का फैसला
इस मुकाबले के रद्द होने के बाद अब सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में अंतिम मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है. दोनों टीमों के लिए यह मैच न सिर्फ सीरीज जीत के लिहाज से अहम होगा, बल्कि आगामी बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों का भी अहम पड़ाव बनेगा.
वर्ल्ड कप से पहले कम होते मौके
टी20 विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है और उससे पहले टीम इंडिया के पास अभ्यास के लिए बेहद सीमित मौके हैं. इस रद्द मुकाबले के बाद भारत को वर्ल्ड कप से पहले अब सिर्फ छह टी20 मैच खेलने का अवसर मिलेगा, एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और पांच न्यूजीलैंड के खिलाफ. ऐसे में लखनऊ का मैच धुलना टीम की तैयारियों के लिहाज से बड़ा झटका माना जा रहा है.
शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई चिंता
मैच रद्द होने के साथ ही भारतीय खेमे से एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई. टीम के उपकप्तान शुभमन गिल एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. उन्हें पैर में चोट लगी है, जो एक महीने के भीतर दूसरी बार हुई है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गिल गले में चोट के कारण टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी तो की, लेकिन बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. अब उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
कुल मिलाकर, लखनऊ में रद्द हुआ यह मुकाबला सिर्फ एक मैच का नुकसान नहीं है, बल्कि टीम इंडिया की तैयारियों, संयोजन और खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी असर डालने वाला साबित हो सकता है. अब सभी की निगाहें अहमदाबाद में होने वाले अंतिम मुकाबले पर टिकी हैं, जहां सीरीज और कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया हुई आसान, टेस्ट पास करने के इतने घंटे बाद मिल जाएगी डीएल