45 गेंद, नाबाद 145 रन और 11 छक्के... IPL ऑक्शन से पहले पंजाब के इस लाल ने मचाई तबाही

    Salil Arora 145 Runs: क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसा पल आता है जब कोई अनजाना खिलाड़ी अचानक चमक उठता है और पूरे देश को यह एहसास दिला देता है कि असली सितारे सिर्फ बड़े मंचों पर ही नहीं, बल्कि छोटे टूर्नामेंटों से भी जन्म लेते हैं.

    Syed Mushtaq Ali Trophy 2026 Punjab batsman Salil Arora scored 45 balls 145 runs
    Image Source: Social Media

    Salil Arora 145 Runs: क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसा पल आता है जब कोई अनजाना खिलाड़ी अचानक चमक उठता है और पूरे देश को यह एहसास दिला देता है कि असली सितारे सिर्फ बड़े मंचों पर ही नहीं, बल्कि छोटे टूर्नामेंटों से भी जन्म लेते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2026 में पंजाब के युवा बल्लेबाज़ सलिल अरोड़ा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया.

    20 साल का यह लड़का, जिसका नाम अब तक बहुत कम लोग जानते थे, झारखंड के खिलाफ ऐसी आतिशी पारी खेल गया कि रातों-रात वह IPL फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बन गया. 45 गेंदों में नाबाद 145 रन, 11 शानदार छक्के, 9 चौके, यह सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि प्रतिभा का विस्फोट था.

    मैदान पर आया वह तूफ़ान जिसने मैच का रुख बदल दिया

    पुणे के डीवाई पाटिल अकैडमी, अम्बी के मैदान पर जब पंजाब की टीम उतरी तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि एक युवा खिलाड़ी पूरे मुकाबले को अपनी मुट्ठी में कैद कर लेगा. सलिल ने शुरुआत से ही इरादा जाहिर कर दिया कि वह सिर्फ रन बनाने नहीं, बल्कि विपक्षी गेंदबाज़ों को ध्वस्त करने आया है.

    हर छक्का इतनी सहजता से लगा कि जैसे गेंद बल्ले से नहीं, किसी गुलेल से निकल रही हो. 145 रन की यह विस्फोटक पारी सिर्फ 45 गेंदों में आई, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मानक से भी ऊपर की स्ट्राइक क्षमता को दिखाती है. पंजाब ने इसी दम पर 20 ओवर में 235/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

    एक जीत से ज्यादा बड़ी उपलब्धि, IPL ऑक्शन में चमकने का मौका

    सलिल अरोड़ा का खेल का अनुभव अभी ज्यादा नहीं है. उनका टी20 और फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी साल 2024 में ही हुआ था. लेकिन प्रतिभा को अनुभव का मोहताज नहीं कहा जाता, और यह पारी इसका सबसे बड़ा सबूत है.

    इस पारी के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा IPL 2027 के मिनी ऑक्शन को लेकर है, क्योंकि सलिल ने खुद को विकेटकीपर कैटेगरी में रजिस्टर किया है और उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये है. यह वह कीमत है जहां से क्रिकेट में करोड़ों की संभावना शुरू होती है.

    अब जब लगभग हर टीम एक दमदार फिनिशर और फ्लेक्सिबल बल्लेबाज़ तलाश रही है, सलिल जैसे खिलाड़ी पर बोली लगना तय माना जा रहा है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी संभाल सकते हैं, यानी एकदम परफेक्ट पैकेज.

    अभिषेक शर्मा की गैर-मौजूदगी में उभरा नया हीरो

    इस मैच में पंजाब के नियमित स्टार अभिषेक शर्मा टीम इंडिया की जिम्मेदारियों के कारण उपलब्ध नहीं थे. सामान्यत: उनकी कमी टीम को भारी पड़ती है, लेकिन सलिल ने ऐसा खेल दिखाया कि किसी को अभिषेक की गैरमौजूदगी महसूस ही नहीं हुई. कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में विकेटकीपिंग की और सलिल को बतौर बल्लेबाज़ खिलाया गया. यह फैसला पंजाब के लिए गेमचेंजर साबित हुआ.

    पहले क्लास और टी20 करियर: शुरुआत मामूली, क्षमता कमाल

    12 दिसंबर 2026 तक सलिल अरोड़ा ने कुल 9 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 41.63 की औसत से 458 रन बनाए हैं. इनमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में उनके नाम इस मैच से पहले तक सिर्फ 6 मुकाबलों में 142 रन थे यानी किसी को उनसे 145 रन की पारी की उम्मीद नहीं थी. लेकिन यही क्रिकेट है, जहां कभी-कभी एक पारी ही करियर की दिशा बदल देती है.

    मैच भले हारा पंजाब, पर सलिल ने जीत लिया पूरा शो

    दिलचस्प बात यह रही कि पंजाब के 235 रन के बावजूद झारखंड ने 18.1 ओवर में 237/4 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान ईशान किशन के 23 गेंदों में 47 रन और कुमार कुशाग्र के 42 गेंदों पर 86 रन ने मुकाबले को पूरी तरह पलट दिया. यह हार पंजाब के लिए निराशाजनक रही, लेकिन सलिल अरोड़ा की पारी ने इस मैच को यादगार बना दिया और उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट के नए ‘स्टार इन द मेकिंग’ के रूप में स्थापित कर दिया.

    यह भी पढे़ं- U19 में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला