एशिया कप में एक मैच के लिए सूर्य कुमार यादव को मिली जबरदस्त फीस, रकम जानकर उड़ जाएंगे तोते

    सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ ही अपनी मानवता का परिचय भी दिया. उन्होंने अपनी पूरी मैच फीस भारत की सेना और उन परिवारों को दान कर दी जो पहलगाम आतंकी हमले में प्रभावित हुए.

    Suryakumar Yadav s Asia Cup 2025 match fee and donation to Indian Army
    Image Source: ANI

    Suryakumar Yadav Fees: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फिर से खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शानदार जीत के पीछे टीम इंडिया के कई सितारों का योगदान रहा, लेकिन इस बार हम बात करेंगे उस बल्लेबाज की, जिसने न केवल बल्ले से बल्कि दिल से भी सबका दिल जीत लिया. वो थे सूर्यकुमार यादव.

    सूर्यकुमार यादव की मैच फीस

    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर काफी सम्मानजनक राशि मिलती है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, हर टी20 मैच के लिए खिलाड़ी को लगभग 4 लाख रुपये मिलते हैं. वनडे में यह रकम 6 लाख और टेस्ट मैच में 15 लाख तक होती है. सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सात मैच खेले, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग 28 लाख रुपये हुई.

    मैच फीस का किया अनोखा दान

    सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ ही अपनी मानवता का परिचय भी दिया. उन्होंने अपनी पूरी मैच फीस भारत की सेना और उन परिवारों को दान कर दी जो पहलगाम आतंकी हमले में प्रभावित हुए. इस नेक फैसले ने उन्हें न केवल क्रिकेट प्रेमियों बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए सूर्यकुमार 

    मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “यह जीत हमारे बहादुर सैनिकों को एक श्रद्धांजलि है. मैंने अपनी मैच फीस देश की सेवा में लगाने का निर्णय लिया है ताकि हमारे जवानों और उनके परिवारों की मदद हो सके.” उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने इस कदम की जानकारी दी.

    टीम इंडिया के अन्य सितारों का भी जोरदार प्रदर्शन

    भारत की जीत में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और शानदार अर्धशतक जड़ा. मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और शिवम दुबे ने पारी को मजबूती दी. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

    ये भी पढ़ें: जस्सी जैसा कोई नहीं! जसप्रीत बुमराह ने WTC में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज