नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से मात दी. दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को छोड़ दें तो बाकी कोई भी खिलाड़ी अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक पाया. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत का भी प्रदर्शन काफी खराब रहा. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में शानदार खेल का परिचय दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की जीत की उम्मीद को बरकरार रखा. जडेजा ने 181 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरी छोड़ पर खेल रहे मोहम्मद सिराज जब शोएब बशीर के गेंद पर बोल्ड हो गए तो साथ में लॉर्ड्स में भारतीय टीम की जीत पर भी पूर्ण विराम लग गया. अब भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है.
22 रनों की हार से नाखुश गावस्कर
लॉर्ड्स में भारतीय टीम को हार मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है. गावस्कर ने रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की, लेकिन साथ में वो कहीं न कहीं भारतीय बल्लेबाजों से नाराज दिखे. सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "60-70 रनों की साझेदारी से फ़र्क़ पड़ता. भारत कभी ऐसा नहीं कर पाया. आप कह सकते हैं कि जब जो रूट और शोएब बशीर गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो जडेजा कुछ मौकों का फ़ायदा उठा सकते थे, ज़रूरी नहीं कि वे हवाई शॉट ही लें. लेकिन उन्हें (जडेजा को) पूरे अंक मिलते हैं."
रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की जीत
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में काफी उलटफेर देखने को मिला. पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए. दो रूट ने 104 रनों की पारी खेली. तो वहीं, टीम इंडिया भी पहली पारी में 387 रनों पर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल (100), ऋषभ पंत (74) और रविंद्र जडेजा (72) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. वहीं, जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारतीय टीम महज 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया सबसे अधिक जडेजा ने 61 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- नेतन्याहू की कुर्सी डगमगाई, गठबंधन से बाहर हुई यूनाइटेड तोरा जूडाइज्म; इजरायल में सियासी तूफान