Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया, जब दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मुंबई के लोक भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक मौजूद रहे. समारोह में भारी राजनीतिक उपस्थिति यह दर्शा रही थी कि यह केवल एक शपथ ग्रहण नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति में एक बड़े परिवर्तन का संकेत है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Sunetra Pawar, leader of the NCP legislative party and wife of late Deputy CM Ajit Pawar, takes oath as Deputy CM of Maharashtra at the Lok Bhavan
— ANI (@ANI) January 31, 2026
Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CM Eknath Shinde and other leaders present. pic.twitter.com/qL8IIvNeoR
अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद बड़ा राजनीतिक फैसला
गौरतलब है कि 28 जनवरी को बारामती में हुए एक दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन से न सिर्फ राज्य की राजनीति में शून्य पैदा हुआ, बल्कि एनसीपी के भीतर भी नेतृत्व को लेकर अहम निर्णय लेने की स्थिति बनी.
इसी क्रम में पार्टी ने सुनेत्रा पवार को आगे बढ़ाते हुए उन्हें एनसीपी विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद राज्य सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह फैसला पार्टी की निरंतरता और राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया माना जा रहा है.
बारामती उपचुनाव भी लड़ेंगी सुनेत्रा पवार
अजित पवार के निधन के बाद बारामती विधानसभा सीट रिक्त हो गई है. सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार इस सीट से उपचुनाव भी लड़ेंगी. इससे पहले शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उन्होंने अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि एनसीपी अब उनकी खाली हुई राज्यसभा सीट पर उनके बड़े बेटे पार्थ पवार को भेजने की तैयारी कर रही है. अगर ऐसा होता है, तो पवार परिवार की राजनीतिक विरासत अगली पीढ़ी में भी औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी.
श्रद्धांजलि और भावुक क्षण
एनसीपी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार ने अपने आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में अपने दिवंगत पति अजित पवार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. यह क्षण भावुक था और पार्टी नेताओं व समर्थकों के लिए भी गहरी संवेदना से भरा रहा.
शपथ समारोह में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सरकार और एनसीपी के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. इनमें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल, तथा एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल शामिल थे. इन सभी नेताओं की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुनेत्रा पवार को पार्टी और गठबंधन दोनों का पूरा समर्थन प्राप्त है.
राजनीतिक बैठकों का दौर
शपथ से पहले और बाद में राजनीतिक गतिविधियां तेज रहीं. सुनेत्रा पवार के एनसीपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में मुलाकात की.
बैठक के बाद एनसीपी नेता अजित पवार के मुंबई स्थित आवास पहुंचे, जहां सुनेत्रा पवार मौजूद थीं. इसी दौरान लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी अंतिम चरण में थीं. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मंच सज्जा तक, सभी इंतजाम किए गए थे.
महाराष्ट्र की राजनीति में नया अध्याय
सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना महाराष्ट्र की राजनीति में कई मायनों में अहम है. एक ओर यह राज्य को उसकी पहली महिला उपमुख्यमंत्री देता है, वहीं दूसरी ओर अजित पवार के राजनीतिक योगदान और विरासत को आगे बढ़ाने का संकेत भी माना जा रहा है.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले समय में सुनेत्रा पवार की भूमिका सिर्फ एक संवैधानिक पद तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वह एनसीपी और राज्य की राजनीति में एक निर्णायक चेहरा बन सकती हैं, खासकर बारामती उपचुनाव के मद्देनज़र.
ये भी पढ़ें- ममता सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त... पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जानें क्या कहा