Operation Sindoor: देश आज गर्व और श्रद्धा के साथ 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इस विशेष अवसर पर पूरे देश में उन वीर जवानों को नमन किया जा रहा है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. लद्दाख के द्रास सेक्टर में आयोजित भव्य समारोह में सेना के जवानों, अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.