Mouni Roy Statement: लोकप्रिय अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में अपने साथ हुए एक बेहद शर्मनाक और परेशान करने वाले अनुभव को सार्वजनिक किया है. एक इवेंट के दौरान उनके साथ की गई बदतमीजी और अशोभनीय व्यवहार ने न सिर्फ उन्हें आहत किया, बल्कि समाज के एक कड़वे सच को भी सामने ला दिया. इस पूरी घटना को लेकर मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा की हैं, जो अब तेजी से चर्चा में है.
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह करनाल में एक इवेंट में शामिल हुई थीं. उन्होंने लिखा कि उस कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों का व्यवहार उन्हें बेहद निराश करने वाला लगा. खास तौर पर उन्होंने दो ऐसे लोगों का जिक्र किया, जो उम्र में दादा-दादी के बराबर थे, लेकिन उनके व्यवहार में कोई भी मर्यादा नहीं थी.

स्टेज की ओर बढ़ते ही शुरू हुई बदतमीजी
अपने पोस्ट में मौनी ने बताया कि जैसे ही वह स्टेज की ओर बढ़ीं, वहां मौजूद कुछ पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखना शुरू कर दिया. इस तरह का व्यवहार उनके लिए पूरी तरह असहज और अपमानजनक था. मौनी के मुताबिक, यह सब इवेंट शुरू होते ही होने लगा, जिसने पूरे माहौल को उनके लिए बेहद खराब बना दिया.
मना करने पर भी नहीं रुके लोग
मौनी ने आगे लिखा कि जब उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है और हाथ हटाने को कहा, तब भी हालात नहीं सुधरे. स्टेज पर स्थिति और भी बदतर हो गई. दो लोग ठीक सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट्स करने लगे, भद्दे इशारे करने लगे और गालियां तक देने लगे. यह सब उनके लिए बेहद डराने वाला और मानसिक रूप से परेशान करने वाला था.
गुलाब फेंकने लगे लोग
अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने बेहद शालीनता और प्यार से लोगों को ऐसा न करने का इशारा किया, तो हालात और बिगड़ गए. कुछ लोग उन पर गुलाब फेंकने लगे. एक समय ऐसा भी आया जब वह परफॉर्मेंस के बीच ही स्टेज छोड़कर जाने लगीं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और वापस लौटकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. इसके बावजूद बदतमीजी करने वाले लोग नहीं रुके और हैरानी की बात यह रही कि किसी आयोजक ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

नई कलाकारों को लेकर जताई चिंता
मौनी रॉय ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताते हुए लिखा कि अगर उनके जैसी जानी-मानी अभिनेत्री के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो उन लड़कियों के साथ क्या होता होगा जो अभी-अभी इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. उनका कहना था कि यह सोचकर ही उन्हें डर और गुस्सा दोनों महसूस हो रहा है.
अपमान और सदमे में हूं
अपने पोस्ट में मौनी ने साफ लिखा कि वह खुद को बेहद अपमानित और सदमे में महसूस कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि इस मामले में संबंधित अधिकारी कार्रवाई करें. अभिनेत्री ने सवाल उठाया कि अगर इन लोगों की बेटियों, बहनों या परिवार की महिलाओं के साथ कोई ऐसा ही व्यवहार करे, तो उन्हें कैसा लगेगा. उन्होंने ऐसे लोगों के व्यवहार की कड़ी निंदा की.
मर्द होने के घमंड पर सवाल
इसके बाद मौनी ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि स्टेज काफी ऊंचाई पर था और कुछ लोग नीचे से गलत एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. मौनी ने लिखा कि उन्हें अपने देश, अपनी संस्कृति और परंपराओं से प्यार है, लेकिन इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक है. उन्होंने इसे “मर्द होने का घमंड” बताया.
“मेरे पास शब्द नहीं हैं”
अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए मौनी ने लिखा कि वह आमतौर पर अपने साथ हुई नकारात्मक घटनाओं को सार्वजनिक नहीं करतीं, लेकिन इस बार हालात इतने खराब थे कि चुप रहना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं, न ही कोई ऐसी गाली जो इसे सही ठहरा सके.
कलाकार मेहमान होते हैं, निशाना नहीं
मौनी ने यह भी लिखा कि कलाकार ऐसे कार्यक्रमों में किसी की खुशियों में शामिल होने, दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और माहौल को खुशनुमा बनाने जाते हैं. वे वहां मेहमान होते हैं, लेकिन बदले में उन्हें इस तरह परेशान किया जाता है. यह न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाला भी है.
मौनी रॉय की यह पोस्ट सिर्फ एक अभिनेत्री का दर्द नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की आवाज बन गई है जो सार्वजनिक जगहों पर ऐसे व्यवहार का सामना करती हैं. यह घटना समाज में सम्मान, सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से बांग्लादेश का काम तमाम, अब क्या करेगा पाकिस्तान? नकवी का ICC पर बड़ा बयान